बीएयू के दो सामुदायिक रेडियो स्टेशन वेव्स अवार्ड के फाइनल में पहुंचे
मुंबई में हो रहा वर्ल्ड ऑडियो विजुअल समिट विश्व के 500 रेडियो स्टेशन में से

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता बिहार कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) सबौर द्वारा संचालित दो सामुदायिक रेडियो स्टेशन मुंबई में आयोजित होने वाले वर्ल्ड ऑडियो विजुअल समिट (वेव्स) अवार्ड के फाइनल राउंड में पहुंच गए हैं। भारत सरकार द्वारा आयोजित इस विश्व शिखर सम्मलेन में दुनिया भर के क्रिएटिव जगत के दिग्गज शिरकत कर रहे हैं। यह सम्मेलन प्रधानमंत्री की अध्यक्षता एक मई से चार मई तक आयोजित होगा।
बीएयू सबौर के सामुदायिक रेडियो एफएम ग्रीन को कृषि और ग्रामीण विकास आधारित कार्यक्रम के कैटगरी में फाइनल में जगह मिली है। वहीं कृषि विज्ञान केंद्र बाढ़ पटना के सामुदायिक रेडियो स्टेशन को महिला एवं बाल विकास के कैटेगरी में फाइनल में स्थान मिला है।
एफएम ग्रीन पर लोकप्रिय कार्यक्रम ‘मिलेट एक्सप्रेस को अवार्ड के लिए भेजा गया था। जबकि बाढ़ के रेडियो पर महिलाओं और बच्चों के पोषण सुरक्षा पर आधारित कार्यक्रम ‘अपनी क्यारी अपनी थाली को अवार्ड के लिए भेजा गया था। निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ. आरके सोहाने ने बताया कि रेडियो पर आयोजित कार्यक्रम किसान भाइयों के लिए समर्पित हैं। इस आयोजन में देश भर के लगभग 500 सामुदायिक रेडियो स्टेशन में पांच अलग-अलग कैटेगरी में 12 रेडियो स्टेशन को फाइनल के लिए चुना गया है। फाइनल राउंड में सभागिता के लिए एफएम ग्रीन से सामुदायिक रेडियो प्रभारी ईश्वर चन्द्र और केवीके बाढ़ से संगीता कुमारी 30 अप्रैल को मुंबई के लिए रवाना होंगी।
बीएयू के कुलपति प्रो. दुनिया राम सिंह ने कहा कि विश्व मंच पर बीएयू के दो रेडियो स्टेशनों ने अपना झंडा बुलंद किया है। विवि के माध्यम से संचालित सामुदायिक रेडियो स्टेशन द्वारा आयोजित गुणवत्तायुक्त कार्यक्रम ने विश्व पटल पर छाप छोड़ी है। आशा है कि दोनों अवार्ड बिहार को मिलेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।