3 जनवरी को समाप्त सप्ताह में बेंचमार्क सेंसेक्स साप्ताहिक 0.67% बढ़ा। इस हल्की तेजी के दौरान पांच पेनी स्टॉक्स में 30% तक की बढ़त देखी गई। ये करीबन 20 रुपये से कम शेयर कीमत के शेयर हैं। हम आपको पिछले पांच दिन के पांच ऐसे शेयर के बारे में बता रहे हैं जिनमें सुस्त मार्केट के बावजूद रॉकेट जैसी तेजी देखी गई। आइए जानते हैं डिटेल में...
गुजरात टूलरूम के शेयर पांच दिन में 28% चढ़ गया। इसका लास्ट बंद प्राइस 18.98 रुपये है।
दीप्ना फार्माकेम के शेयर पिछले पांच दिन में 26% चढ़ गए। शुक्रवार को यह शेयर 14.96 रुपये पर बंद हुए थे।
दीपन दवाकेम के शेयर का वीकली गेन 19% है और इसका पिछला बंद: 18.71 रुपये है।
एआरसी फाइनेंस के शेयर पिछले सप्ताह कारोबारी दिन में 18% चढ़ा। इसका पिछला बंद 1.51 रुपये है।
फ्रैंकलिन इंडस्ट्रीज का वीकली गेन 15% रहा। इसका पिछला बंद: 2.97 रुपये है।