महाकुंभ से अयोध्या के लिए स्पेशल ट्रेन, प्रयागराज के इस स्टेशन से सुविधा शुरू, देखें शेड्यूल
- महाकुम्भ के यात्रियों की सुविधा के लिए प्रयागराज के फाफामऊ से आयोध्या के लिए सीधी विशेष ट्रेन 04253- 04254 का संचालन शुरू हो गया है। यह ट्रेन प्रतिदिन सुबह 11:15 बजे फाफामऊ से चलेगी और पौने तीन बजे अयोध्या कैंट पहुंचेगी।
महाकुम्भ के यात्रियों की सुविधा के लिए प्रयागराज के फाफामऊ से आयोध्या के लिए सीधी विशेष ट्रेन 04253- 04254 का संचालन शुरू हो गया है। यह ट्रेन प्रतिदिन सुबह 11:15 बजे फाफामऊ से चलेगी और पौने तीन बजे अयोध्या कैंट पहुंचेगी। वहां से अयोध्या कैंट से सुबह 6:15 बजे चलकर सुबह 10:15 बजे फाफामऊ लौटेगी। ट्रेन का संचालन शुरू हो गया है। 28 फरवरी तक यह ट्रेन चलेगी। हालांकि 28, 29 व 30 जनवरी को संचालित नहीं की जाएगी। इसके अलावा 04251-04252 का संचालन प्रयाग स्टेशन से अयोध्या कैंट के बीच होगा।
यह ट्रेन रात 8:30 बजे प्रयाग से चलेगी और रात 11:55 बजे अयोध्या कैंट पहुंचेगी। वापसी में दोपहर 3:45 बजे चलकर रात 7:55 बजे प्रयाग आएगी। वहीं, 04255 रिंग रेल का संचालन प्रयाग से सुबह 5:35 बजे होगा। यह फाफामऊ, मऊआइमा, प्रतापगढ़, चिलबिला, अयोध्या कैंट, सालापुर, सोहवाल, देवराकोट, बड़गांव, रुदौली, रौजागांव, पतरंगा, सफेदाबाद, हरचंदपुर, रायबरेली के रास्ते प्रतापगढ़ होते हुए वापस प्रयाग आएगी।
रेलवे स्टेशनों पर अब दोनों तरफ से प्रवेश-निकासी
पौष पूर्णिमा और मकर संक्रांति स्नान पर्व के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रयागराज जंक्शन, छिवकी, नैनी एवं सूबेदारगंज स्टेशनों पर वनवे व्यवस्था लागू किया गया था। पांच दिन बाद अब ये प्रतिबंध हटा दिये गए है। प्रयागराज जंक्शन पर दोनों तरफ अर्थात सिटी साइड एवं सिविल लाइंस साइड से प्रवेश और निकास की सुविधा शुरू हो गई है। आरक्षित और अनारक्षित श्रेणी के यात्री स्टेशन पर सभी प्रवेश द्वार से प्रवेश और निकासी करने लगे हैं। इसी तरह छिवकी स्टेशन पर दोनों राजमार्ग को जोड़ने वाले सीओडी एवं जीईसी नैनी रोड से प्रवेश और निकास की सुविधा शुरू हो गई है।
नैनी रेलवे स्टेशन पर दोनों तरफ स्टेशन रोड एवं माल गोदाम साइड (द्वितीय प्रवेश द्वार) से प्रवेश और निकास की सुविधा शुरू की गई है। सूबेदारगंज स्टेशन पर दोनों तरफ कौशाम्बी रोड स्थित झलवा एवं जीटी रोड से प्रवेश और निकास शुरू हो गई है। यात्री आश्रयों में अनारक्षित टिकट काउंटर, एटीवीएम और मोबाइल टिकटिंग की सुविधा जारी रहेगी एवं सभी प्रकार के सभी दिशाओं के सभी यात्री किसी भी यात्री आश्रय में उपलब्ध सुविधाएं ले सकेंगे।