Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila News31st Annual Sports Competition Held at Kedarnath Junjhunwala High School Chakulia

चाकुलिया: मॉडल कान्वेंट 10 प्लस टू हाई स्कूल के वार्षिक स्पोर्ट्स मीट का विधायक ने किया उद्घाटन

चाकुलिया के केदार नाथ झुनझुनवाला उच्च विद्यालय में 31वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विधायक समीर कुमार मोहंती ने उद्घाटन किया और खेल के महत्व पर जोर दिया। विद्यालय के प्राचार्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाSat, 18 Jan 2025 01:06 PM
share Share
Follow Us on

चाकुलिया: चाकुलिया नगर पंचायत के नया बाजार स्थित केदार नाथ झुनझुनवाला उच्च विद्यालय मैदान में शनिवार को मॉडल कान्वेंट 10 2 हाई स्कूल कीं 31 वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें स्कूल के सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया। वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के उद्घाटन में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक समीर कुमार मोहंती ने प्रतियोगिता का उद्घाटन गुब्बारा उड़ा कर किया। मौके पर विधायक ने स्कूल के पूर्व सचिव स्व कृष्ण कुमार के फोटो पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर विधायक समीर कुमार महंती ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेल भी अति आवश्यक है। खेल से शारीरिक विकास के साथ मानसिक विकास भी होता है। विद्यालय के प्राचार्य श्रीनिवास राव ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल ऐसा माध्यम है, जिसमें बच्चों को अपने अंदर की प्रतिभा प्रदर्शित करने का मौका मिलता है। वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता को सफल बनाने में विद्यालय के संजीव सोयन, नवीन शर्मा, मौसमी मित्रा,गंगाधर राव, चित्रा शर्मा, बसंती मांडी, लक्ष्मी प्रिया पानी, सनोज कुमार, थॉमस टेसरा, राधा कुमारी, कामिनी दास, कौशिक मोहंती, अस्विनी पाल, मनीष कुमार, शांति सिंह, निखिल कुमार, सौरभ कुमार अहम भूमिका निभा रहे हैं। इस मौके पर विद्यालय की सचिव सुधा देवी, निदेशक सायमंस कुमार, अक्षय मोहंती,गौतम दास, विकाश मिश्रा, सुभदीप दास, विश्वजीत भोल समेत अनेक अभिभावक उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें