Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़get 75 mbps broadband free for three months along with hotstar and unlimited calls

पूरे 3 महीने Free में चलाएं 75Mbps ब्रॉडबैंड, 4000GB डेटा, फ्री कॉल्स और Hotstar भी

Broadband लगवाने का प्लान कर रहे हैं और कम दाम में एक पैसा वसूल प्लान तलाश रहे हैं, तो आज हम आपको एक धांसू ब्रॉडबैंड प्लान के बारे में बताने जा रहा रहे हैं। इस प्लान को आप पूरे 3 महीने मुफ्त में यूज कर सकते हैं। लंबी वैलिडिटी का विकल्प चुनने पर कंपनी ग्राहकों को फ्री सर्विस भी दे रही है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSat, 18 Jan 2025 01:08 PM
share Share
Follow Us on

Broadband लगवाने का प्लान कर रहे हैं और कम दाम में एक पैसा वसूल प्लान तलाश रहे हैं, तो आज हम आपको एक धांसू ब्रॉडबैंड प्लान के बारे में बताने जा रहा रहे हैं। इस प्लान को आप पूरे 3 महीने मुफ्त में यूज कर सकते हैं। इतना ही नहीं, प्लान में ग्राहकों को तेज तर्रार इंटरनेट स्पीड के साथ हर महीने 4000GB डेटा भी मिलेगा। इसके अलावा, इस प्लान के ग्राहकों को Disney+ Hotstar Super का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त में मिलेगा। आप भी इस पैसा वसूल प्लान के बारे में जानना चाहते हैं, तो चलिए डिटेल में बताते हैं सबकुछ...

हर महीने मिलेगा 4000GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स भी

दरअसल, हम BSNL के ब्रॉडबैंड आर्म Bharat Fibre Broadband के Fibre Basic OTT प्लान के बारे में बात कर रहे हैं। इस प्लान की कीमत केवल 599 रुपये प्रति माह है। इस प्लान में ग्राहकों को 4000GB तक 75 Mbps की इंटरनेट स्पीड मिलती है। बता दें कि 4000GB डेटा कई लोगों के लिए पर्याप्त है लेकिन अगर आप इतना डेटा भी समाप्त कर लेते हैं, तो भी 4 Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड इंटरनेट यूज करना जारी रख सकते हैं।

75 mbps broadband free for three months
ये भी पढ़ें:365 दिन चलने वाले पांच धांसू प्रीपेड प्लान, सबसे सस्ता 1198 रुपये का, लिस्ट

फ्री मिलेगा डिज्नी प्लस हॉस्टार सुपर सब्सक्रिप्शन

इतनी ही नहीं, अनलिमिटेड कॉलिंग के लिए, प्लान में ग्राहकों को एक फ्री लैंडलाइन कनेक्शन भी मिलता है। बस लैंडलाइन इंस्ट्रूमेंट ग्राहक को खुद खरीदना होगा। एडिशनल बेनिफिट्स के तौर पर प्लान में Disney + Hotstar Super का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त में मिलता है।

3 महीने फ्री सर्विस ऐसे मिलेगी

दरअसल, लंबी वैलिडिटी का विकल्प चुनने पर कंपनी ग्राहकों को फ्री सर्विस प्रदान कर रही है। जैसे कि हम बता चुके हैं, प्लान की कीमत 599 रुपये प्रति माह है, लेकिन अगर पूरे 12 महीने के लिए इस प्लान को लेते हैं, तो आपको एकमुश्त 7,188 रुपये का भुगतान करना होगा और 12 महीने का विकल्प चुनने पर कंपनी ग्राहकों को 1 महीने की फ्री सर्विस देगी।

इसी तरह, अगर आप 24 महीने का विकल्प चुनते हैं, तो आपको एकमुश्त 14,376 रुपये का भुगतान करना होगा और कंपनी की तरफ से ग्राहकों को 3 महीने की फ्री सर्विस भी दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें