Hindi Newsफोटोतहलका मचाने आ रहा TVS का ये नया स्कूटर, लुक ऐसा बना दिया कि बार-बार देखने का करेगा मन

तहलका मचाने आ रहा TVS का ये नया स्कूटर, लुक ऐसा बना दिया कि बार-बार देखने का करेगा मन

  • भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में TVS मोटर्स के टू-व्हीलर्स काफी सु्र्खियां बटोर रहे हैं। कंपनी ने इस इवेंट में जहां देश का पहला CNG स्कूटर पेश किया। तो दूसरी तरफ, अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर आईक्यूब का नया कॉन्सेप्ट भी पेश किया। चलिए इसके बारे में डिटेल से जानते हैं।

Narendra JijhontiyaSun, 19 Jan 2025 10:08 AM
1/5

विजन आईक्यूब का नाम

TVS ने आईक्यूब के इस कॉन्सेप्ट को विजन आईक्यूब का नाम दिया है। माना जा रहा है कि कंपनी आईक्यूब की नेक्सट जनरेशन के लिए इस नाम का इस्तेमाल कर सकती है।

2/5

मौजूदा मॉडल से लंबा

नेक्स्ट जनरेशन का iQube बड़ा होगा, क्योंकि कॉन्सेप्ट में बड़े बॉडी पैनल और शार्प स्टाइलिंग संकेत देखने को मिल रहे हैं। ये स्कूटर बहुत लंबा और चौड़ा भी नजर आ रहा है।

3/5

रिमूवेबल बैटरी पैक

नेक्स्ट जनरेशन iQube पूरी तरह से अलग EV सेगमेंट में लॉन्च किया जा सकता है। अभी कंपनी ने इस स्कूटर से जुड़ी ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की है, लेकिन दो रिमूवेबल बैटरी पैक दिखाई दिए।

4/5

स्वैपेबल बैटरी की उम्मीद

इस बात की बहुत संभावना है कि TVS नेक्स्ट जनरेशन के iQube के साथ स्वैपेबल या रिमूवेबल बैटरी का तरीका अपना सकता है। मौजूदा मॉडल में यह सुविधा नहीं है। इन दिनों कई कंपनियां रिमूवेबल बैटरी दे रही हैं।

5/5

2 साल बाद आने की उम्मीद

अभी तक, इस कॉन्सेप्ट के प्रोडक्शन वैरिएंट के बारे में कोई जानकारी नहीं है। हालांकि, आने वाले दो से तीन सालों में कुछ उम्मीद की जा सकती है। अपने स्टाइलिश लुक के साथ ये मार्केट में ग्राहकों को खींचने में कामयाब हो सकता है।