Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsPolice Crackdown on Drug Traffickers Under Gangster Act in Champawat

नशा तस्करों के खिलाफ अब गैंगस्टर एक्ट में होगी कार्रवाई

चम्पावत में नशामुक्त अभियान के तहत पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। रीठासाहिब थाने में हैरोइन तस्करी में लिप्त दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एसपी ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतMon, 24 Feb 2025 11:55 AM
share Share
Follow Us on
नशा तस्करों के खिलाफ अब गैंगस्टर एक्ट में होगी कार्रवाई

चम्पावत। नशामुक्त अभियान के तहत पुलिस का नशा तस्करों के गिरोह पर लगाम लगाने की कार्रवाई जारी है। पुलिस की ओर से अब नशा तस्करों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की जाएगी जिसके तहत नशा तस्करों की संपत्ति जब्त की जाएगी। गैंगस्टर एक्ट के तहत रीठासाहिब थाने में हैरोइन की तस्करी में लिप्त दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एसपी अजय गणपति ने सभी थाना प्रभारियों को मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध गिरोहबंध अधिनियम के तहत प्रभावी कार्रवाई करते हुए उनकी संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त करने के निर्देश दिए गए हैं। रीठासाहिब के थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट ने बताया कि पहली बार गैंगस्टर एक्ट में बीते दिनों 112 ग्राम हैरोइन के साथ पकड़े गए अभियुक्त कुलदीप जोशी उर्फ विजय जोशी उर्फ फरिश्ता निवासी खटकना पुल चम्पावत ने पूछताछ में बरामद हैरोइन को नानकमत्ता जनपद उधम सिंह नगर के मांग सिंह उर्फ मान सिंह उर्फ मांगू से लाने की बात बताई थी। जिस आधार पर दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध रीठासाहिब थाने में गैंगस्टर एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है। कुलदीप जोशी और मांग सिंह दोनों हिस्ट्रीशीटर अपराधी हैं। जो मादक पदार्थों की तस्करी से धन अर्जित कर अपने और परिवार का भरण पोषण करते हैं। वर्तमान में अभियुक्त कुलदीप जोशी न्यायिक अभिक्षा में लोहाघाट बंदीगृह में निरुद्ध है, जबकि अभियुक्त मांग सिंह के गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

---

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें