Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupama 24 february 2025 full episode written update Raahi to Slap Gautam

Anupama 24 Feb: गौतम को भारी पड़ेगी यह छिछोरी हरकत, एक थप्पड़ में चांद-तारे दिखा देगी राही

  • Anupama 24 February 2025 Full Episode: कोठारी परिवार के इकलौते दामाद का सच जब अनुपमा की बेटी के सामने आएगा तो वह गुस्से से आग बबूला हो जाएगी और गौतम के गाल पर जोरदार थप्पड़ जड़ देगी।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 Feb 2025 12:02 PM
share Share
Follow Us on
Anupama 24 Feb: गौतम को भारी पड़ेगी यह छिछोरी हरकत, एक थप्पड़ में चांद-तारे दिखा देगी राही

Anupama 24 February 2025 full episode: रुपाली गांगुली और अद्रिजा रॉय स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा का सोमवार का एपिसोड हाई वोल्टेज ड्रामा लेकर आने वाला है। अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि राही के लहंगे पर मेहंदी लग जाएगी और वह जब इसे साफ करने वॉशरूम जा रही होगी तब वहीं पर गौतम उसे घटिया तरीके से छुएगा। राही को गौतम की नीयत समझते देर नहीं लगेगी, क्योंकि वह पहले भी कई बार इस तरह की छिछोरी हरकत कर चुका है। राही पहले तो गौतम को समझाने की कोशिश करेगी, लेकिन जब वह फिर भीर उसके करीब आने की कोशिश करेगा तो वह उसके गाल पर जोरदार थप्पड़ जड़ देगी।

गौतम के गाल पर पड़ेगा जोरदार थप्पड़

कोठारी परिवार का दामाद गौतम इस थप्पड़ से बुरी तरह बिलबिला उठेगा, क्योंकि आज तक उसने जिस भी लड़की पर हाथ डाला, उनमें से किसी ने भी उसे ऐसा रिएक्शन नहीं दिया था। राही उसकी असलियत सबके सामने लाने की बात कहेगी और जब घर के सभी लोगों को गौतम का सच बताने जा रही होगी तभी प्रार्थना को वहां पीछे खड़ी देख दंग रह जाएगी। राही सबसे पहले प्रार्थना को बताएगी कि गौतम ने उसके साथ क्या किया, लेकिन राही के उस वक्त होश उड़ जाएंगे तब प्रार्थना रोती हुई ही सही लेकिन अपनी पति का सपोर्ट करने लगेगी। गौतम भी मौका पाकर राही पर पलटवार करेगा और आरोप लगा देगा कि राही ही उस पर लाइन मार रही थी।

राही और प्रार्थना के बीच होगा यह सौदा

प्रार्थना कहेगी कि कोई बात नहीं अगर उन्होंने ऐसा किया, आपको कुछ हुआ तो नहीं। इस पर राही कहेगी कि आपके हाव-भाव बता रहे हैं कि आप इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं कि आपका पति कितना घटिया और गिरा हुआ इंसान है। प्रार्थना परिवार की इज्जत और उसका रिश्ता बचाने की खातिर खामोश रह जाने के लिए कहेगी, लेकिन राही उसकी एक नहीं सुनेगी। तब प्रार्थना उसके पैरों में गिर जाएगी और चुप रहने की भीख मांगेगी। राही यह देखकर हैरान होगी कि कैसे प्रार्थना को दूसरों के कदमों तले रौंदे जाने की आदत पड़ चुकी है। आखिरकार एक शर्त पर राही प्रार्थना की बात मान जाएगी और चुप रह जाएगी।

पराग घोषित करेगा गौतम को अपना बेटा

राही कहेगी कि मैं आज घरवालों के सामने कुछ नहीं कहूंगी, लेकिन शर्त यह है कि आपको यह सच खुद अपने घरवालों को बताना होगा। राही की मेहंदी के दौरान ही अनुपमा को एक नया ऑर्डर मिलेगा, लेकिन इसी दौरान प्रेम को यह भी पता चलेगा कि पराग कोठारी के कहने पर अनु की रसोई को कोठारी फर्म ने इनवेस्टमेंट नहीं दिया। जब प्रेम अपने पिता को इस बात के लिए बुरा भला कह रहा होगा तो गौतम आगे आकर सारी बात अपने ऊपर ले लेगा और उसका भला बन जाएगा। पराग गौतम को अपना असली बेटा घोषित कर देगा और राही को अहसास होगा कि गौतम से लड़ना इतना आसान नहीं होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें