Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsJamshedpur FC Reserves vs Aizawl FC Key Match in Reliance Foundation Development League

आइजोल एफसी का सामना करने आज उतरेगा जेएफसी रिजर्व

जमशेदपुर एफसी रिजर्व का सामना आइजोल एफसी से होगा। आइजोल तीसरे स्थान पर है और जीत से उनकी क्वालीफिकेशन की संभावना बढ़ेगी। जमशेदपुर के पास भी दो मैच हैं और उन्हें आइजोल के खिलाफ जीत की जरूरत है। पिछली...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरMon, 24 Feb 2025 11:55 AM
share Share
Follow Us on
आइजोल एफसी का सामना करने आज उतरेगा जेएफसी रिजर्व

जमशेदपुर एफसी रिजर्व का सामना सोमवार को शिलांग के वाहियाजर स्टेडियम में रिलायंस फाउंडेशन डेवलपमेंट लीग (आरएफडीएल) जोनल राउंड में आइजोल एफसी से होगा। दोनों टीमें शीर्ष तीन में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रही है। आइजोल एफसी वर्तमान में नौ मैचों में 12 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। जीत से उनके क्वालीफिकेशन की संभावना मजबूत होगी, जबकि इससे कम जीत से जमशेदपुर एफसी के लिए दरवाजे खुले रह सकते हैं। इस बीच, चौथे स्थान पर मौजूद जमशेदपुर एफसी के पास अभी भी दो मैच बचे हैं। पिछले मैच में क्लासिक एफए से 3-0 की कड़ी हार के बाद उन्हें प्रतिस्पर्धा में बने रहने के लिए आइजोल के खिलाफ तीन अंक हासिल करने होंगे।पिछली बार जब दोनों टीमें आमने-सामने हुई थीं, तो आइजोल एफसी ने जमशेदपुर एफसी को 1-0 से हराया था। इस बार, जमशेदपुर की टीम अपने अंतिम मैच से पहले क्वालीफिकेशन की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए दृढ़ होगी। प्रशंसक आरएफ यूथ स्पोर्ट्स यूट्यूब पेज पर मैच को लाइव देख सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें