Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsJamshedpur Super League Families Celebrate Football Passion at JRD Tata Sports Complex

जमशेदपुर सुपर लीग में प्रतिस्पर्धा करते नन्हे खिलाड़ी और माता-पिता

जमशेदपुर सुपर लीग में रविवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में परिवारों ने फुटबॉल का जश्न मनाया। मदर्स डिवीजन में टिनप्लेट ने विजय प्राप्त की, जबकि फादर्स डिवीजन में लोयोला और टिनप्लेट ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरMon, 24 Feb 2025 11:56 AM
share Share
Follow Us on
जमशेदपुर सुपर लीग में प्रतिस्पर्धा करते नन्हे खिलाड़ी और माता-पिता

जमशेदपुर सुपर लीग में रविवार सुबह जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के फुटसल ग्राउंड में पारिवारिक बंधन और फुटबॉल के जुनून का दिल को छू लेने वाला प्रदर्शन देखने को मिला। पिता, माता और बच्चों ने एक साथ मिलकर खेल का जश्न मनाया। खेल भावना और पारिवारिक भावना के रोमांचक प्रदर्शन में एक-दूसरे का उत्साहवर्धन कर रहे थे।लीग में तीन सेंटर लोयोला, कारमेल और टिनप्लेट ग्रासरूट्स ओपन स्कूल ने कई रोमांचक मैचों में एक-दूसरे के खिलाफ मुकाबला किया। मुकाबला बहुत ही कड़ा था, जिसमें हर परिवार का सदस्य अपनी टीम का समर्थन करने और जीत के लिए उत्सुक था। मदर्स डिवीजन में टिनप्लेट की टीमों ने प्रतियोगिता में अपना दबदबा बनाया और तीनों टीमें लोयोला की टीमों के खिलाफ विजयी रहीं। माताओं ने अपने कौशल और दृढ़ता का प्रदर्शन किया, जिससे उनके परिवार गौरवान्वित हुए। फादर्स डिवीजन में लोयोला लीजेंड्स और टिनप्लेट लीजेंड्स ने अपने विरोधियों को हराया और शानदार प्रदर्शन किया। मैचवीक 4 में मुकाबला कड़ा हो गया। बच्चों के पिता ने खेल के प्रति अपने जुनून का प्रदर्शन किया और जीत के लिए कड़ी मेहनत की। इस बीच किड्स डिवीजन में लोयोला के प्रदर्शन ने जमशेदपुर सुपर लीग में अंडर 5 श्रेणी में तूफान ला दिया। अंडर 7 श्रेणी में टिनप्लेट ने अपने सभी मैच जीतकर सभी की प्रशंसा बटोरी। अंडर 9 श्रेणी में लोयोला और टिनप्लेट जेएफसी ग्रासरूट्स ओपन स्कूल ने अपने-अपने मैच जीते। युवा खिलाड़ियों की ऊर्जा और उत्साह ने लीग को और भी अप्रत्याशित और प्रतिस्पर्धी बना दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें