Top 5 Villains of Sunrisers Hyderabad defeat against Gujarat Titans match 51 in IPL 2025 उम्मीदें जगाईं बड़ी-बड़ी, फ्लॉप हो रहे घड़ी-घड़ी; गुजरात टाइटंस के खिलाफ हैदराबाद की हार के जिम्मेदार कौन
Hindi Newsफोटोउम्मीदें जगाईं बड़ी-बड़ी, फ्लॉप हो रहे घड़ी-घड़ी; गुजरात टाइटंस के खिलाफ हैदराबाद की हार के जिम्मेदार कौन

उम्मीदें जगाईं बड़ी-बड़ी, फ्लॉप हो रहे घड़ी-घड़ी; गुजरात टाइटंस के खिलाफ हैदराबाद की हार के जिम्मेदार कौन

गुजरात जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जबर्दस्त जीत दर्ज की। इस मैच एसआरच के गेंदबाज भी बुरी तरह से नाकाम रहे। आइए नजर डालते हैं हैदराबाद की हार के पांच बड़े जिम्मेदारों पर… 

DeepakSat, 3 May 2025 12:16 AM
1/5

मोहम्मद शमी

सनराजइर्स हैदराबाद की हार का अगर सबसे बड़ा कोई जिम्मेदार है तो वह है मोहम्मद शमी। मोहम्मद शमी इस मैच में गुजरात के बल्लेबाजों पर बिल्कुल लगाम नहीं लगा पाए। शमी ने गुजरात के खिलाफ तीन ओवरों में ही 48 रन लुटा डाले। वह कोई विकेट भी नहीं ले पाए।

2/5

हर्षल पटेल

पिछले कुछ सीजन तक अपनी गेंदबाजी के लिए पर्पल पटेल के नाम से मशहूर हर्षल पटेल इस सीजन बिल्कुल ऑफ कलर नजर आ रहे हैं। गुजरात जायंट्स के बल्लेबाजों ने उनकी जमकर खबर ली। इस मैच हर्षल ने तीन ओवर में 41 रन लुटा डाले। उन्हें कोई विकेट भी नहीं मिला।

3/5

ईशान किशन

ईशान किशन हैदराबाद की हार के सबसे बड़े जिम्मेदार नजर आ रहे हैं। किशन ने इस सीजन की शुरुआत धमाकेदार शतक के साथ की थी। हर किसी को उम्मीद थी कि वह सीजन में आगे और धमाके करेंगे, लेकिन अभी तक ईशान कुछ खास कर नहीं पाए हैं। गुजरात के खिलाफ इस मैच में भी वह 17 गेंद में 13 रन बनाकर आउट हो गए।

4/5

हेनरिक क्लासेन

हेनरिक क्लासेन भी कुछ खास कर पाने में नाकाम रहे हैं। अभी तक उनके बल्ले से रन वैसे नहीं निकले हैं, जिसके लिए वह जाने जाते हैं। इस मैच में क्लासेन 18 गेंद पर 23 रन बनाकर पवेलियल लौट गए।

5/5

अनिकेत वर्मा

अनिकेत वर्मा ने भी जिस अंदाज में बल्ला चलाना शुरू किया था, लग रहा था कि कुछ बड़ा धमाका करेंगे। लेकिन वह भी लगातार फ्लॉप ही होते जा रहे हैं। गुजरात जायंट्स के खिलाफ मैच् में एसआरएच के फैन्स को उम्मीद थी कि वह कुछ बड़ा करेंगे, लेकिन अनिकेत सात गेंद में तीन रन बनाकर कैच थमा बैठे।