Hindi Newsफोटोहरभजन के थप्पड़ से शाहरुख के झगड़े तक, आईपीएल के 10 बड़े विवाद; देखिए तस्वीरें

हरभजन के थप्पड़ से शाहरुख के झगड़े तक, आईपीएल के 10 बड़े विवाद; देखिए तस्वीरें

  • इंडियन प्रीमियर लीग में क्रिकेट के साथ-साथ विवादों का भी दौर चलता रहा है। आईपीएल के नए सीजन के आगाज से पहले आइए जानते हैं टॉप 10 विवादों के बारे में। यह विवाद आईपीएल के अलग-अलग सीजन में देखने को मिले हैं।

DeepakMon, 17 March 2025 10:29 PM
1/10

स्लैपगेट कांड (2008)

यह घटना आईपीएल के पहले सीजन में देखने को मिली थी। मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स इलेवन के बीच मैच के बाद श्रीसंत जोर-जोर से रोते नजर आए। बताया गया कि हरभजन सिंह ने उन्हें थप्पड़ मारा है। इसके बाद हरभजन को उस साल पूरे सीजन के लिए सस्पेंड कर दिया गया। यह आईपीएल की सबसे विवादास्पद घटनाओं में से एक है।

2/10

ललित मोदी का निलंबन (2010)

कहा जाता है कि आईपीएल के पीछे ललित मोदी का ही दिमाग था। हालांकि बाद में उनके ऊपर बीसीसीआई ने वित्तीय अनियमितताओं का आरोप लगाया। इसके बाद ललित मोदी के ऊपर आजीवन प्रतिबंध लग गया। फिलहाल ललित मोदी भारत से फरार हैं।

3/10

स्पॉट फिक्सिंग का तूफान (2013)

साल 2013 में आईपीएल का तूफान आया था। स्पॉट फिक्सिंग के इस मामले में श्रीसंत, अजीत चंडीला और अंकित चव्हाण पर आरोप लगे थे। इसमें सट्टेबाजी की बातें भी सामने आई थीं। इसके बाद आरोपी खिलाड़ियों पर आजीवन प्रतिबंध लगे थे। इसके अलावा लीग को लेकर भी नियम-कानून सख्त कर दिए गए।

4/10

सीएसके और राजस्थान का निलंबन (2015)

आईपीएल के इतिहास में यह एक काला धब्बा रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स को दो साल के लिए आईपीएल से निलंबित कर दिया गया था। यह निलंबन सट्टेबाजी के आरोपों की जांच के बाद किया गया था। फैन्स और फ्रेंचाइजी दोनों को इससे बड़ा झटका लगा था।

5/10

शाहरुख खान का झगड़ा (2012)

कोलकाता नाइट राइडर्स के सहमालिक शाहरुख खान को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में प्रवेश से प्रतिबंधित कर दिया गया था। सुरक्षाकर्मियों से शाहरुख के झगड़े के बाद यह प्रतिबंध पांच साल के लिए लगाया गया था। शाहरुख का कहना था कि वह अपने बच्चों को गलत व्यवहार से बचा रहे थे। वहीं, मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन प्रतिबंध को लेकर अड़ा रहा।

6/10

गौतम गंभीर बनाम विराट कोहली

गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच झगड़े के बिना आईपीएल विवादों की लिस्ट अधूरी ही रहेगी। दोनों के बीच पहली बार भिड़ंत 2013 में केकेआर और आरसीबी के मैच के दौरान हुई थी। बाद में 2024 में भी फिर ऐसी ही घटना हुई। तब गंभीर लखनऊ के कोच थे और कोहली आरसीबी के लिए खेल रहे थे।

7/10

सौरव गांगुली को निकाला जाना (2011)

साल 2011 के आईपीएल ऑक्शन में सौरव गांगुली अनसोल्ड रह गए थे। इसके बाद फैन्स का गुस्सा भड़क उठा था। भारतीय क्रिकेट में सौरव गांगुली का जैसा कद है, उसको देखते हुए इसे काफी गलत माना गया। बाद में गांगुली पुणे वॉरियर्स का हिस्सा बने, लेकिन यह मामला सुर्खियों में रहा था।

8/10

रविंद्र जडेजा पर प्रतिबंध (2010)

साल 2010 के आईपीएल सीजन में रविंद्र जडेजा पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। जडेजा पर पूरे सीजन के लिए बैन लगा था। आरोप था कि राजस्थान रॉयल्स के साथ कांट्रैक्ट होते हुए भी जडेजा दूसरी आईपीएल टीम से डील कर रहे थे। इसे आईपीएल कांट्रैक्ट रूल्स का उल्लंघन माना गया।

9/10

कोच्चि टस्कर्स केरला का निकाला जाना (2011)

कोच्चि टस्कर्स केरला फ्रेंचाइजी मात्र एक सीजन के लिए ही आईपीएल का हिस्सा रह पाई थी। बीसीसीआई के साथ वित्तीय विवाद के बाद कोच्चि को टर्मिनेट कर दिया गया था। हालांकि डेब्यू सीजन में कोच्चि का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था और फैन्स को उससे काफी उम्मीदें थीं।

10/10

आईपीएल वेन्यू शिफ्ट (2020)

साल 2020 में कोरोना महामारी आई थी। इसके चलते आईपीएल को यूएई में शिफ्ट कर दिया गया था। फैन्स और एक्सपर्ट्स ने इसकी काफी आलोचना की थी। इस बात को लेकर भी काफी बहस चली थी कि एक तरफ जब दुनिया में लोग कोविड से मर रहे हैं तो क्या क्रिकेट मैच का आयोजन ठीक रहेगा।