Hindi Newsगैलरीखेलचैंपियंस ट्रॉफी में कौन है 'रनों का राजा'? दिग्गज विराट कोहली तो टॉप-10 से भी हैं बाहर

चैंपियंस ट्रॉफी में कौन है 'रनों का राजा'? दिग्गज विराट कोहली तो टॉप-10 से भी हैं बाहर

  • आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 बुधवार से शुरू होने जा रही है। जानिए, चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में किन प्लेयर्स ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं?

Md.Akram Tue, 18 Feb 2025 06:09 PM
1/6

विराट कोहली

भारत के दिग्गज बल्लेबाज चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 प्लेयर्स की लिस्ट में भी नहीं हैं। उन्होंने टूर्नामेंट में 13 मैचों में 88.16 की औसत से 529 रन बनाए हैं। वह ओवरऑल लिस्ट में 11वें स्थान पर हैं।

2/6

क्रिस गेल

वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल चैंपियंस ट्रॉफी में 'रनों के राजा' हैं। उन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 791 रन बनाए हैं। उन्होंने कुल 17 मैच खेले, जिसमें 52.73 का औसत रहा।

3/6

महेला जयवर्धने

श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज महेला जयवर्धने सूची में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में 41.22 की औसत से 742 रन जुटाए।

4/6

शिखर धवन

पूर्व भारतीय ओपनर शिखर धवन तीसरे पायदान पर हैं। उन्होंने टूर्नामेंट में 77.88 की औसत से 701 रन जोड़े। धवन ने 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।

5/6

कुमार संगाकारा

श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज कुमार संगाकारा चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने टूर्नामेंट में 22 मैच खेले और 37.94 की औसत से 683 रन बनाए।

6/6

सौरव गांगुली

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली सूची में पांचवें स्थान पर हैं। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में 13 मैचों में 73.88 की औसत से 665 रन जोड़े।