Hindi Newsएनसीआर न्यूज़rekha gupta meet pm modi first time after taking oath cm in action mode

बजट से पहले PM मोदी से मिलीं रेखा गुप्ता, शपथग्रहण के बाद पहली मुलाकात

CM meet PM Modi: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। शपथग्रहण के बाद पहली बार उन्होंने पीएम से मुलाकात की है। दोनों नेताओं की मुलाकात प्रधानमंत्री आवास में हुई।

Sneha Baluni नई दिल्ली। एएमआईSat, 22 Feb 2025 02:04 PM
share Share
Follow Us on
बजट से पहले PM मोदी से मिलीं रेखा गुप्ता, शपथग्रहण के बाद पहली मुलाकात

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। शपथग्रहण के बाद पहली बार उन्होंने पीएम से मुलाकात की है। दोनों नेताओं की मुलाकात प्रधानमंत्री आवास में हुई। यह मुलाकात बजट से पहले हुआ है। ऐसे में माना जा रहा है कि राजधानी के विकास को लेकर चर्चा हुई होगी। शनिवार को अपने घर से निकलने पर सीएम रेखा ने जनता से बात की। उन्होंने कहा था कि मैं प्रधानमंत्री को धन्यवाद दूंगी। शपथ लेने के बाद से ही मुख्यमंत्री ऐक्शन मोड में हैं। वे ताबड़तोड़ बैठकें कर रही हैं। सीएम ने शुक्रवार को अधिकारियों के साथ तीन बैठकें की। जिसमें उन्होंने अधिकारियों को टूटी सड़कों और पानी आपूर्ति की कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।

‘लोगों को उनके अधिकार मिलेंगे’

विपक्ष के हमले को लेकर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली की सत्ता में 15 साल कांग्रेस और 13 साल आम आदमी पार्टी काबिज रही है। दिल्ली को विकास में पीछे धकेलने वाले अब एक दिन पहले बनी सरकार से सवाल पूछ रहे हैं। हमने शपथ लेते ही पहले ही दिन पहली कैबिनेट बैठक में आयुष्मान भारत योजना को लागू करके दिल्लीवालों को उनका हक दिया है, जो आप-दा वालों ने वर्षों से रोक रखी थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली को उसका हर अधिकार मिलना तय है।

होली, दीवाली में मुफ्त सिलेंडर पर चर्चा

दिल्ली सरकार होली और दीवाली पर प्रति परिवार को एक गैस सिलेंडर मुफ्त देगी और एक साल में 10 गैस सिलेंडर सिर्फ 500 रुपये में मिलेंगे। भाजपा ने अपने इस चुनावी वादे पर काम शुरू कर दिया है। खाद एवं आपूर्ति मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने शुक्रवार को दिल्ली सचिवालय में अधिकारियों के साथ इसे लेकर बैठक की है। सूत्रों ने बताया कि मुफ्त गैस सिलेंडर और सब्सिडी योजना को लागू करने के लिए एक खाका तैयार करने को लेकर बैठक में चर्चा हुई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें