Hindi Newsगैलरीखेलब्रायन लारा का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं विराट कोहली, एडिलेड का 'किंग' बनने का मौका

ब्रायन लारा का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं विराट कोहली, एडिलेड का 'किंग' बनने का मौका

  • भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। भारत ने पहला मैच 295 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। दूसरा टेस्ट एडिलेड में खेला जाएगा। दूसरे टेस्ट में कोहली के पास ब्रायन लारा का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है।

Himanshu SinghSun, 1 Dec 2024 03:17 PM
1/5

विराट कोहली

ऑस्ट्रेलिया में पहुंचते ही अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली के बल्ले से रन निकले हैं। उन्होंने पर्थ में खेले गए दूसरे टेस्ट में दमदार शतक जड़ा और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

2/5

विराट कोहली

विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया में रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है लेकिन इस दौरे से पहले वह रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे लेकिन पहले ही मैच में उनके दमदार प्रदर्शन से भारतीय टीम की टेंशन कम हो गई है।

3/5

कोहली, नीतीश

विराट कोहली एडिलेड में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले मेहमान बल्लेबाज बन सकते हैं। कोहली के नाम 509 रन है और वह ब्रायन लारा को पीछे छोड़ने के काफी करीब हैं।

4/5

ब्रायन लारा

ब्रायल लारा ने एडिलेड में 610 रन बनाए हैं। अगर भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली दूसरे टेस्ट मैच के दौरान 102 रन बना लेते हैं तो वह वेस्टइंडीज के दिग्गज को पीछे छोड़ देंगे।

5/5

कोहली

कोहली ने पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज के शुरूआती टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद 100 रन बनाये। उन्होंने टेस्ट करियर में अपने 30वें शतक के साथ लय में वापसी की। इस 36 साल के खिलाड़ी का यह ऑस्ट्रेलिया में सातवां शतक है।