टीम इंडिया के लिए एक टी20 इंटरनेशनल सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट निकालने वाले गेंदबाजों की बात करें तो वरुण चक्रवर्ती सबसे ऊपर हैं। इस लिस्ट में कुछ ही ऐसे गेंदबाज हैं, जो 9 से ज्यादा विकेट निकाल पाए हैं। आर अश्विन ने सबसे पहले ये कारनामा किया था।
वरुण चक्रवर्ती ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों में 10 विकेट निकाल लिए हैं। वे भारत की तरफ से पहले ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने द्विपक्षीय टी20 सीरीज में 10 विकेट निकाले हैं। एक मुकाबला अभी भी बाकी है। एक फाइफर वे भी ले चुके हैं।
रविचंद्रन अश्विन ने श्रीलंका के खिलाफ 2016 की सीरीज में 9 विकेट निकाले थे। 3 मैचों की ये सीरीज थी, जिसमें अश्विन ने दमदार गेंदबाजी की थी और वे भारत के पहले खिलाड़ी बने थे, जिन्होंने एक सीरीज में इतने ज्यादा विकेट निकाले थे।
साल 2023 में रवि बिश्नोई ने आर अश्विन की बराबरी की थी। बिश्नोई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में 9 विकेट निकाले थे और वे दूसरे ऐसे गेंदबाज भारत के लिए बने थे, जिन्होंने ये कमाल किया था।
दीपक चाहर ने भारत के लिए 8 विकेट एक सीरीज में निकाले हैं। वे 2019-20 की टी20 सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ इस उपलब्धि को हासिल करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हुए थे।
अक्षर पटेल पटेल ने 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में 8 विकेट निकाले थे। 8-8 विकेट टी20 सीरीज में कई और भारतीय खिलाड़ी भी निकाल चुके हैं।