Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsMurder Case of Shaira Bano Husband Shahab Ansari Sent to Jail After Confession

हत्या आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर वापस जेल भेजा

मेदिनीनगर में 50 वर्षीय शायरा बानो की हत्या के मामले में उसके पति शहाबु अंसारी को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया। आरोपी ने स्वीकार किया कि पत्नी के साथ उसका संबंध खराब था और गुस्से में उसने टांगी से...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूSun, 19 Jan 2025 12:10 AM
share Share
Follow Us on

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। शहर थाना क्षेत्र के कुंड मुहल्ला टिलहा पर निवासी 50 वर्षीय शायरा बानो की हत्या कांड मामले में आरोपी पति शहाबु अंसारी को दो दिनों के रिमांड पर लेकर पूछताछ के बाद शनिवार को जेल भेज दिया गया है। पूछताछ के क्रम में आरोपी ने बताया कि पत्नी से उसका संबंध अच्छा नहीं था, घटना वाली रात पति-पत्नी दोनों कमरे में एक ही बेड पर सोए थे, रात में नोक-झोक होने के कारण गुस्सा में उसने टांगी से मारकर पत्नी की हत्या कर फरार हो गया था। 6 जनवरी 2025 को न्यायालय में सरेंडर किया था। घटना 7 सितंबर 2024 की रात में हुई थी। आरोपी ने पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर फरार हो गया था। मृतका के पुत्र ने कई लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया था।

शहर थाना की पुलिस आरोपी पति को दो दिनों के रिमांड पर लेकर कई स्तरों पर पूछताछ के बाद दूसरे दिन शनिवार को वापस जेल भेज दिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए पुलिस को पूरी जानकारी दी है। उसने बताया कि पत्नी का चरित्र ठीक नहीं था, अक्सर वह उसके साथ बुरा व्यवहार करती थी, बाहर काम करने जाने पर ठीक से रहने नहीं देती थी। पत्नी के कारण वह काफी तनाव में रहता था। उसने सोचा था पत्नी के साथ संबंध सुधार कर परिवार में मिलजुल कर रहे, लेकिन उसे यह सब बर्दाश्त नहीं हो रहा था, लगातार प्रताड़ना झेलने के कारण ही उसने ऐसा कदम उठाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें