घना कुहासे व कनकनी से परेशानी
पलामू में शनिवार सुबह घनघोर कुहासे और भीषण कनकनी ने लोगों को ठिठुराने पर मजबूर कर दिया। तेज सर्द हवाओं ने नागरिकों की परेशानी को और बढ़ा दिया है। नए साल की शुरुआत से ही ठंड का यह कहर जारी है, जिससे...
मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू में शनिवार सुबह घनघोर कुहासे के बीच भीषण कनकनी से लोग ठिठुर उठे। इस दौरान तेज सर्द हवाओं ने नागरिकों को बेहाल कर दिया। पलामू में वर्तमान सत्र में ठंड के नित्य बदलते स्वरूप से लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है। ठंड मानो एक सप्ताह राहत तो अगले सप्ताह लोगों को ठिठुराने पर आमादा है। नये साल के पहले दिन से ही घने कुहासे, भीषण कनकनी व तेज शीतलहर ने जिले वासियों को बेदम कर दिया। पिछले सप्ताह से आसमान में छाये बादलों के कारण नागरिकों को अवश्य राहत मिली थी। किंतु शुक्रवार रात में आसमान से बादल छंटते ही एक बार फिर से घने कोहरे के साथ असह्य कनकनी का दौर शुरू हो गया है। सप्ताह के शुरूआत से ही अलाव तापना बंद कर चुके लोग शनिवार सुबह ठंड से राहत के लिए दोबारा आग का सहारा लेते देखे गये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।