महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज प्रबंध समिति चुनाव को हुए नामांकन
Lakhimpur-khiri News - महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज के प्रबंध समिति चुनाव के लिए शनिवार को नामांकन और नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी हुई। सभी पदों के लिए एक ही पर्चा दाखिल किया गया। आशीष अग्रवाल, पुरुषोत्तम दास गर्ग, और अन्य ने...
महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज की प्रबंध समिति चुनाव के लिए शनिवार को नामांकन और नाम वापसी की गई। बतौर पर्यवेक्षक मौजूद रहे राजकीय हाईस्कूल खैरीगढ़ के प्रिंसिपल गौरव सक्सेना और राजकीय हाईस्कूल लाखुन के कार्यवाहक प्रिंसिपल देवेंद्र निगम की निगरानी में यह प्रक्रिया पूरी की गई। सभी पदों के लिए एक ही पर्चा दाखिल किया गया। शनिवार को हुए नामांकन में प्रबंधक पद पर आशीष अग्रवाल, अध्यक्ष पद पर पुरुषोत्तम दास गर्ग, उपाध्यक्ष पद पर परसराम महावर, सह प्रबंधक पद पर घनश्याम गोयल, कोषाध्यक्ष पद पर विजय अग्रवाल ने पर्चा दाखिल किया। सत्यनारायण अग्रवाल ने सभापति, ज्ञानप्रकाश गोयल ने उपसभापति और प्रदीप गर्ग ने मंत्री पद के लिए नामांकन दाखिल किया। सदस्य पद के लिए दीपक सिंघल, कैलाश गोयल, केदारनाथ अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, अशोक गोयल, अरुण जैन और रोहताश अग्रवाल ने पर्चा दाखिल किया। किसी भी पद पर दूसरा पर्चा दाखिल न होने और किसी के पर्चा वापस न लेने से फिलहाल निर्विरोध चुनाव माना जा रहा है। रविवार को परिणाम घोषित कर प्रमाणपत्र दिए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।