Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsCorruption Uncovered in Elam Nagar Panchayat Tender Fraud Investigation

निविदा में लाखों के फर्जीवाडे में कार्यवाही, भुगतान रोकने के निर्देश

Shamli News - एलम नगर पंचायत में निविदा फर्जीवाडे के मामले में डीएम के आदेश पर जांच हुई, जिसमें भ्रष्टाचार का पता चला। बिना टेंडर के कार्य किए गए और तिरंगा लगाने के निर्माण कार्य को श्रमदान घोषित किया गया। एडीएम ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSun, 19 Jan 2025 12:08 AM
share Share
Follow Us on

एलम नगर पंचायत में निविदा फर्जीवाडे को लेकर डीएम के आदेश पर हुई जांच में भ्रष्टाचार सामने आया है। नगर पंचायत एलम में कार्य बिना टेंडर के करते पाये गए। तिरंगा लगाने के लिए किए गए निर्माण कार्यो को श्रमदान घोषित कर दिया गया। एडीएम ने नगर पंचायत एलम से उक्त कार्यो का भुगतान न करने के निर्देश दिये है। गत 15 जनवरी को पूर्व चेयरमैन दीपा पंवार द्वारा डीएम को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया गया था कि नगर पंचायत एलम में निविदाओं के नाम पर सरकारी धन हडपने की नीयत से फर्जीवाडा किया जा रहा है। इससे पूर्व में इनके द्वारा ऐसे प्रकरण सामने आ चुके है। जिनकी शिकायत भी की गयी किन्तु न तो कोई जांच हुई न ही कोई कार्यवाही। बताया कि नगर पंचायत एलम ने 5 जनवरी को एक समाचार पत्र के माध्यम से 80 लाख 50 हजार 264 रुपये के अल्पकालीन निविदा आमंत्रित की गयी है। जिसमें क्रम संख्या-04,05,06,07,08,09,10 कार्य लागत 32,50,523 लाख रुपये पर अंकित कार्य लगभग पिछले एक महीने से कराये जा रहे है। जबकि निविदा 17 जनवरी, अपराहः 3 बजे तक कार्यालय नगर पंचायत एलम में आमंत्रित की गयी है और उसी दिन सांय 4 बजे निविदाओं को खोला जाना सुनिश्चित किया है। जिसकी जांच एसडीएम सदर विनय कुमार तिवारी के नेतृत्व में कराई गई तो मौके पर पाया गया कि तिरंगा लगाने के लिए किए गए निर्माण कार्य बिना टेंडर के कराया गया है। एडीएम संतोष कुमार सिंह ने बताया कि बिना टेंडर के किए गए निर्माण कार्ये को श्रमदान घोषित कर दिया गया, जिसका कोई भुगतान सरकारी खाते से नही होगा। आगे के काम भी जब लेडर प्रक्रिया पूरी हो जायेगी तो ही कार्य हो पायेगे। कोई कार्य चेयरमैन या किसी अन्य के द्वारा किया जाता है तो उसके द्वारा वह श्रमदान होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें