युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने शनिवार को इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया चौथे टेस्ट में शानदार शतक जमाया। यह उनके टेस्ट करियर का पहला शतक है। रेड्डी मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय प्लेयर बन गए हैं। वह फिलहाल 6 पारियों में 71.00 की औसत से 284 रन बटोर चुके हैं। उन्होंने यशस्वी जायसवाल से पहला पायदान छीना है।
भारत के स्टार सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं। उनके खाते में सात पारियों में 275 रन हैं। उनका औसत इस दौरान 45.83 का रहा। यशस्वी ने मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में 82 रन बनाए।
अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल ने बीजीटी 2024 में अभी तक सात पारियों में 43.17 की औसत से 259 रन जोड़े हैं। वह मेलबर्न में वन डाउन उतरे और 24 रनों को योगदान दिया। उन्होंने शुरुआती तीन टेस्ट में ओपनिंग की।
सुपरस्टार क्रिकेटर विराट कोहली सूची में चौथे पायदान पर हैं। उन्होंने 6 पारियों में 32.40 की औसत से 162 रन जोड़े हैं। उन्होंने मेलबर्न में पहली पारी में 36 रन बनाए। कोहली ने पर्थ में शतक जड़ा था।
ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में फिफ्टी को तरस गए हैं। वह BGT में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की टॉप-5 लिस्ट में फिसड्डी हैं। विकेटकीपर-बल्लेबाज ने 6 पारियों में अभी तक 20.67 की औसत से महज 124 रन जुटाए हैं।