Hindi Newsगैलरीखेलमोहम्मद सिराज ने पिछले 2 सालों में लगाया विकेटों का अंबार, बुमराह-शमी काफी पीछे; फिर भी कटा चैंपियंस ट्रॉफी से पत्ता

मोहम्मद सिराज ने पिछले 2 सालों में लगाया विकेटों का अंबार, बुमराह-शमी काफी पीछे; फिर भी कटा चैंपियंस ट्रॉफी से पत्ता

  • मोहम्मद सिराज ने 1 जनवरी 2022 से भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। टॉप-5 गेंदबाजों की इस लिस्ट में जसप्रीत बुमराह सबसे नीचे हैं। वहीं लिस्ट में एकमात्र स्पिनर कुलदीप यादव हैं।

Lokesh KheraSun, 19 Jan 2025 12:50 PM
1/6

बुमराह-शमी से आगे सिराज

1 जनवरी 2022 से अगर भारतीय गेंदबाजों का वनडे का प्रदर्शन देखें तो चैंपियंस ट्रॉफी में जगह ना पाने वाले मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी से काफी बेहतर रहा है। लिस्ट में एक नाम ऐसा भी है जो वनडे सेटअप से गायब हो गया है।

2/6

मोहम्मद शमी तीसरे नंबर पर

मोहम्मद शमी 47 विकेट के साथ इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर है। शमी वर्ल्ड कप 2023 के बाद इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी कर रहे हैं।

3/6

शार्दुल ठाकुर भी टॉप-5 में

शार्दुल ठाकुर ने पिछले दो सालों में 32 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 27.81 की औसत के साथ 43 विकेट चटकाए। चोट के बाद वह भारतीय वनडे सेटअप से अब पूरी तरह से गायब हो चुके हैं।

4/6

जसप्रीत बुमराह सबसे नीचे

पिछले दो सालों में जसप्रीत बुमराह ने मोहम्मद शमी के बराबर 22 मैच ही खेले हैं। उनके नाम 18.85 की औसत से 41 विकेट दर्ज हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में भी बुमराह का खेलना उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा।

5/6

कुलदीप यादव एकमात्र स्पिनर

कुलदीप यादव इस लिस्ट में एकमात्र स्पिनर हैं। उन्होंने लगभग-लगभग मोहम्मद सिराज के बराबर 314.5 ओवर डाले हैं, जिसमें उनके नाम 22.13 की औसत के साथ 65 विकेट दर्ज हैं।

6/6

मोहम्मद सिराज सबसे आगे

मोहम्मद सिराज ने 1 जनवरी 2022 43 मैचों में 22.97 की औसत के साथ 71 विकेट चटकाए हैं, इस दौरान उन्होंने सबसे अधिक 319.1 ओवर गेंदबाजी की। इस शानदार रिकॉर्ड के बावजूद उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वॉड में जगह नहीं मिली है।