Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsUrea Shortage Hits Wheat Farmers in Laksar and Khanpur Amid Rainy Season

समितियों पर यूरिया का स्टॉक नहीं, किसान परेशान

लक्सर, संवाददाता। इस हफ्ते रिमझिम बारिश के बाद अब गेहूं की फसल में यूरिया खाद डालने का समय चल रहा है। लेकिन लक्सर और खानपुर की सारी सहकारी समितियों पर

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीSun, 19 Jan 2025 04:07 PM
share Share
Follow Us on

इस हफ्ते रिमझिम बारिश के बाद अब गेहूं की फसल में यूरिया खाद डालने का समय चल रहा है। लेकिन लक्सर और खानपुर की सारी सहकारी समितियों पर यूरिया का स्टॉक जीरो है। किसान रोज समितियों के चक्कर लगा रहे हैं। इफ्को के अधिकारी 3-4 दिन के भीतर जिले में यूरिया की रैक आने की बात कह रहे हैं। किसान महक सिंह, गोरख सिंह, नवाब सिंह ने बताया कि क्षेत्र में 31 दिसंबर तक गेहूं की बुआई पूरी हो गई थी। खेतों में जमाव के बाद अब गेहूं का पौधा अपनी जड़ों को मजबूत और विकसित कर रहा है। पौधे के अच्छे विकास के लिए इस समय हल्की सिंचाई से खेत को नम करके यूरिया खाद डालना होता है। सतीश पंवार, सुधीर चौधरी, महीपाल चेयरमैन ने बताया कि ज्यादातर किसान अपनी गन्ना समिति या किसान सेवा सहकारी समिति से खाद लेते हैं। यहां से सीजन भर के लिए उधार खाद मिल जाता है, दूसरे समितियों की सप्लाई सीधे इफ्को से होने के कारण इसमें मिलावट आदि की संभावना भी नहीं होती।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें