Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsViolent Clash in Chhota Siriyaan Brothers Assault Mother and Son Over Old Rivalry

पड़ोसी दबंग भाइयों ने मां बेटे को पीटा

Kausambi News - चरवा थाने के छोटा सिरियावां गांव में रविवार को पुरानी रंजिश के चलते दबंग भाइयों ने मां-बेटे को पीटा। महिला का विरोध करने पर आरोपियों ने उसे और उसके बेटे को गंभीर चोटें पहुंचाईं। घटना के बाद घायल...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSun, 19 Jan 2025 04:08 PM
share Share
Follow Us on

चरवा थाने के छोटा सिरियावां गांव में रविवार सुबह पुरानी रंजिश को लेकर दबंग भाइयों ने मां-बेटे को जमकर पीट दिया। शोर सुनकर मौके पर जुटे लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। घायलों ने आरोपी भाइयों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। छोटा सिरियावां गांव की परवीन बानो पत्नी अनीस अहमद ने बताया कि रविवार सुबह वह घर के बाहर बैठी थी। इसी दौरान पड़ोस के तीन भाई मौके पर पहुंचे और पुरानी रंजिश को लेकर गाली गलौच करने लगे। महिला के विरोध करने पर उन लोगों ने महिला की पिटाई कर दी। शोर सुनकर बीच बचाव करने पहुंचे बेटे फिदा हुसैन को भी जमकर पीट दिया। इससे दोनों को काफी चोटें आईं। मौके पर जुटे लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। घायल मां बेटे ने थाने जाकर घटना की तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें