Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsFarmers Suffer Crop Loss Due to Repeated Canal Breach in Sujona Minor

चार दिन में दूसरी बार टूटी नहर, जलमग्न हुई कई बीघे गेहूं की फसल

Gangapar News - घूरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के बाघला नहर उपखंड तृतीय सब डिवीजन की सुजौना माइनर के

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSun, 19 Jan 2025 04:10 PM
share Share
Follow Us on

क्षेत्र के बाघला नहर उपखंड तृतीय सब डिवीजन की सुजौना माइनर के चार किलोमीटर की सीमा पर रात बैक साइड कमजोर होने के चलते नहर दूसरी बार  टूट गई। जिससे आधा दर्जन से ज्यादा किसानों की लगभग पंद्रह बीघे की गेहूं की फसल दूसरी बार जलमग्न हो गई। चार दिन पूर्व नहर टूटी थी लेकिन विभाग ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। बाघला नहर उप खंड तृतीय सब डिवीजन की सुजौना माइनर की चार किलोमीटर स्थित परसरा गांव के सामने गुरुवार की सुबह बैंक साइड कमजोर होने के चलते टूट गई थी। जिससे किसानों की कई बीघे गेहूं, सरसों आदि की फसल जलमग्न हो गई थी। किसानों ने उक्त नहर की टूटने की शिकायत विभाग के आलाधिकारियों से की थी, बावजूद इसके भी विभाग ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया, खुद किसानों ने नहर के टूटे भाग को मशक्कत के साथ बांधा। शनिवार की रात नहर में पानी बढ़ा तो फिर से नहर बैंक साइड कमजोर होने के कारण टूट गई। रविवार की सुबह किसानों ने देखा तो उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई। सूचना नहर विभाग को दी गई तो संबंधित जेई सतीश शर्मा फोन से किसानों के ऊपर ही लाल पीले होने लगे । बाद में किसानों ने एसडीओ अनिल कुमार गुप्त से बातचीत की तो उन्होंने नहर बंद करवा दिया और किसानों को आश्वस्त किया कि उनके फसल का मुआवजा दिलाया जाएगा और उन्होंने हल्का सींचपाल को भी मौके पर जाकर निरीक्षण कर किसानों के नुकसान की भरपाई दिलाने की बात कही। किसान राजकुमार, शिवकुमार, नंदकुमार, महेश, कामेश्वर आदि की लगभग पंद्रह बीघे फसल डूब गई। अब पानी निकालने पर अन्य किसानों की भी फसल डूबने का भी खतरा है ।

पुलिया चोक होने से रुके पानी से उफनाई नहर

नहर के पानी से फसल बर्बाद देख प्रभावित किसानों में विभाग के कर्मियों के ऊपर खासे आक्रोशित है उनका कहना है कि यदि फसल का सही मुआवजा नहीं दिलाया गया तो उक्त प्रकरण की शिकायत जिले के अधिकारियों के साथ सीएम उत्तर प्रदेश से भी की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें