Hindi NewsफोटोखेलIPL 2025 में सबसे ज्यादा चौके-छक्कों में डील करने वाले टॉप 5 बल्लेबाज, विराट कोहली लिस्ट से बाहर

IPL 2025 में सबसे ज्यादा चौके-छक्कों में डील करने वाले टॉप 5 बल्लेबाज, विराट कोहली लिस्ट से बाहर

IPL 2025 सस्पेंड होने से पहले तक इस साल सबसे ज्यादा चौके-छक्कों में डील करने वाले टॉप 5 बल्लेबाज कौन से हैं, उनके बारे में जान लीजिए। टॉप 5 से विराट कोहली बाहर हैं। रोहित शर्मा दूर-दूर तक नहीं है।

Vikash GaurSat, 10 May 2025 03:03 PM
1/6

सबसे ज्यादा बार गेंद भेजी बाउंड्री के पार

IPL 2025 अभी के लिए एक सप्ताह के लिए स्थगित किया गया है, लेकिन 58वें मैच तक कौन से पांच खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा चौके-छक्के जड़े, उनके बारे में जान लीजिए। विराट कोहली टॉप 5 की लिस्ट से बाहर हैं, जो ऑरेंज कैप की रेस में चल रहे हैं। विराट 18 चौके और 44 छक्कों समेत कुल 62 बाउंड्रीज लगाने के बावजूद टॉप 5 से बाहर हैं। रोहित शर्मा का नाम दूर-दूर तक लिस्ट में नहीं हैं।

2/6

1. सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव आईपीएल 2025 के स्थगित होने तक सबसे ज्यादा चौके-छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने कुल 77 बार गेंद को बाउंड्री के पार भेजा, जिनमें 26 छक्के और 51 चौके शामिल थे।

3/6

2. प्रभसिमरन सिंह

पंजाब किंग्स के ओपनर प्रभसिमरन सिंह का जलवा भी इस सीजन देखने को मिला। वे इस सीजन सबसे ज्यादा चौके-छक्के जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने कुल 76 बार गेंद को बाउंड्री के पार भेजा, जिनमें 24 छक्के और 52 चौके शामिल हैं।

4/6

3. साई सुदर्शन

गुजरात टाइटन्स के ओपनर साईं सुदर्शन का प्रदर्शन इस साल भी लाजबाव रहा। उन्होंने अब तक कुल 72 बार गेंद को बाउंड्री के पार भेजा, जिनमें 16 छक्के और 56 चौके उनके बल्ले से देखने को मिले।

5/6

4. यशस्वी जायसवाल

राजस्थान रॉयल्स के ओपनर यशस्वी जायसवाल ने कुल 71 बार गेंद को बाउंड्री के पार भेजा है। वे अब तक आईपीएल के 18वें सीजन में 25 छक्के और 46 चौके जड़ चुके हैं।

6/6

5. प्रियांश आर्य

पंजाब किंग्स के युवा ओपनर प्रियांश आर्य की भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी इस सीजन दिखी। ये उनका डेब्यू सीजन है और पहले ही सीजन में उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी की। वे अब तक 70 बार गेंद को बाउंड्री के पार भेज चुके हैं, जिनमें 38 छक्के और 42 चौके उन्होंने जड़े हैं।