Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsYouth Caught Faking Documents for Dual Birth Dates at Alim Inter College

फर्जी ढंग से बनवाये दो जन्म प्रमाण पत्र, अभियोग दर्ज

Shamli News - एलम इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने एक युवक मोहित पंवार के खिलाफ कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर दो जन्मतिथियों का मामला दर्ज कराया है। मोहित ने अपनी उम्र में बदलाव करके कॉलेज में प्रवेश लिया। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSun, 11 May 2025 11:26 PM
share Share
Follow Us on
फर्जी ढंग से बनवाये दो जन्म प्रमाण पत्र, अभियोग दर्ज

एलम इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य के द्वारा जांच में एक युवक के द्वारा कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर दो जन्मतिथि का मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की थी। मामले में पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद युवक के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर लिया है। इंटर कॉलेज एलम के प्रधानाचार्य मौ वासिद ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि कॉलेज के रिकार्ड का अवलोकन करने के दौरान उन्हें हरिनगर एलम निवासी मोहित पंवार पुत्र रामपाल सिंह के द्वारा अपने शैक्षिक अभिलेखों में कूट रचना करने का पता चला। प्रधानाचार्य ने शिकायती पत्र में बताया कि मोहित पंवार के द्वारा एलम के प्राथमिक विधालय नंबर 03 से कक्षा पांच उर्त्तीर्ण करने के बाद उनके कॉलेज में कक्षा 06 में प्रवेश हेतु वर्ष 2003/04 में आवेदन किया था।

आवेदन करते समय उसकी टीसी व आवेदन पत्र में उसकी आयु 26 अक्टूबर 1993 दशाई गई थी। जिसके बाद वह वर्ष 2008 व 2009 में दो बार हाईस्कूल में अनुत्तीर्ण हुआ। जिसके बाद उनके द्वारा कूट रचना करके वर्ष 2008/09 में श्रीमती मोहर श्री पब्लिक स्कूल जीटी रोड एटा में कक्षा 09 में प्रवेश लिया, जहां उसने कूट रचना करके अपने अभिलेखों में अपनी उम्र 26 अक्टूबर 1995 दर्ज करा दी वही इसके साथ वह सत्र 2008/9 में एलम इंटर कॉलेज में हाईस्कूल का छात्र था। एटा से कक्षा 09 व हाईस्कूल उर्त्तीर्ण करने के बाद मोहित ने एक बार फिर एलम इंटर कॉलेज में आकर वर्ष 17 जौलाई 2010 को सत्र 2010/11 में कक्षा 11 में प्रवेश लिया तथा इस बार उसने कॉलेज में अपनी उम्र हाईस्कूल की मार्कसीट के आधार पर 26 अक्टूबर 1995 दर्ज कराई। जिसके चलते मोहित पंवार के द्वारा कॉलेज में कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर अपनी उम्र में फेर बदल किया गया तथा वर्तमान में कॉलेज अभिलेखों में उसके एस आर नंबर 16794 पर 26 अक्टूबर 1993 तथा एसआर नम्बर 18485 पर 26 अक्टूबर 1995 दर्ज है। आरोप है कि मोहित पंवार ने व्यक्तिगत लाभ के लिए कूटरचित दस्तावेजों को तैयार करके उसे फर्जी जानते हुए भी असली के रूप में प्रयोग किया है। प्रधानाचार्य मौ वासिद के शिकायती पत्र पर पुलिस अधीक्षक शामली के आदेश के बाद थाना कांधला में आरोपी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक क्षितिज कुमार ने बताया कि शिकायती पत्र पर अभियोग पंजीकृत किया गया है, मामले में वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें