Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsIndian Youth Prepare for Army Recruitment Amid Pakistan Tensions

बोले मेरठ : युवाओं में उबाल खा रहा देशभक्ति का जज़्बा, बोले अबकी बार आर-पार

Meerut News - मेरठ में 10,000 से अधिक युवा सेना में भर्ती की तैयारी में जुटे हैं। ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के खिलाफ चल रहे तनाव के बीच, युवा देश की सुरक्षा के लिए खुद को कुर्बान करने को तैयार हैं। लड़कियाँ भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 10 May 2025 11:22 AM
share Share
Follow Us on
बोले मेरठ :  युवाओं में उबाल खा रहा देशभक्ति का जज़्बा, बोले अबकी बार आर-पार

मेरठ। भारत की मिट्टी में जन्मे हर युवा के दिल में देश के लिए कुछ कर गुजरने का सपना है। जब बात देश के लिए जीने मरने की आती है तो यह सपना जुनून में बदल जाता है। आज पाकिस्तान से चल रहे तनाव के बीच बात देश के मान सम्मान की है तो हमारे युवा न केवल फौज में भर्ती होने का ख्वाब देख रहे हैं, बल्कि उस सपने को साकार करने के लिए दिन-रात एक करने में लगे हैं। वह बस एक मौका चाहते हैं कि देश के लिए मर मिटने का। खुद को देश के लिए कुर्बान कर देने का।

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान पर कहर बरपा रहा है। एक तरफ बॉर्डर पर हमारे जवान पाकिस्तान से लोहा ले रहे हैं तो वहीं देश के युवा भी इस लड़ाई में शामिल होने का जज्बा लिए तैयारी कर रहे हैं। मेरठ जिले में 10 हजार से अधिक युवा आर्मी भर्ती की तैयारी में जुटे हैं। सीसीएस यूनिवर्सिटी, कैलाश प्रकाश स्टेडियम, भामाशाह पार्क, जटौली, सेक्टर 11 के मैदान में तैयारी करने वाले युवा सुबह-शाम मेहनत करते नजर आते हैं। बोले हिन्दुस्तान की टीम ने सेना में जाने की तैयारी करने में लगे इन युवाओं से संवाद कर ऑपरेशन सिंदूर को लेकर इनके मन की बात जानी। इनमें कोई अग्निवीर बनने की तैयारी कर रहा है तो कोई बीएसएफ, सीआरपीएफ और जीडी की तैयारी कर रहा है। इन युवाओं का कहना है कि फौज में जाना उनके लिए सिर्फ नौकरी की तैयारी नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी की तैयारी भी है। देश की सुरक्षा की, अपने परिवार से दूर रहकर सीमाओं की रक्षा करने की। इन युवाओं का कहना है कि हम अपने देश के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार हैं। युवाओं का कहना है कि हम तैयार हैं, देश के लिए अपनी जान भी कुर्बान करने के लिए। बेटियों में भी फौज में भर्ती होने का जबरदस्त जुनून विश्वविद्यलाय के मैदान पर फौज में जाने की तैयारी करने में जुटी आरती गुर्जर, आयशा राजपूत, पिंकी गौतम, ईशा सिंह, प्रीति राजपूत और रमा सिंह का जवाब दिल को छू लेने वाला था। बीएसएफ की तैयारी कर रही रमा सिंह ने कहा कि मैं अपने देश के लिए जान तक न्योछावर कर दूंगी। नेहा ने कहा कि हमें हमारी मां ने जन्म दिया है, इसके बाद तो देश ही हमारी मां है, जिसके लिए कुर्बान होने का जज्बा हमारे अंदर है। पाकिस्तान को अब जवाब देने का समय आ गया है। ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारतीय सेना ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है। हम भी इसका हिस्सा बनते तो यह गर्व की बात होती। राह आसान नहीं है, गोली-बम, बर्फीली सरहदें, अपनों से दूरी, लेकिन फिर भी हम देश के लिए तैयार हैं। ------------------------------------------- अब ना बख्शा जाए पाकिस्तान अग्निवीर की तैयारी में जुटे निक्की कस्तला, गौरव कसाना, निशांत सैनी, गुड्डू गुर्जर, नितीश नागर और नितिन का कहना है कि हम पूरी निष्ठा के साथ तैयारी में जुटे हैं। जब भी देश के लिए कुछ कर गुजरने का मौका मिलेगा तो हम सबसे आगे होंगे। उन्होंने कहा कि वक्त आया तो हम पीछे नहीं हटेंगे। हमारे लिए युद्ध सिर्फ बंदूकों से लड़ाई लड़ना नहीं है, बल्कि अपने देश की इज्जत बचाने का सवाल है। हमें एक मौका दिया जाए ताकि हम भी अपने देश के लिए कुछ करें और पाकिस्तान को मिट्टी में मिला दें। आने वाले समय में हम भी देश की ताकत बनेंगे। ----------------------------------------- ऑपरेशन सिंदूर नारी शक्ति को समर्पित आर्मी में जाने की तैयारी कर रहीं मोनिका, जिया, प्रियंका डोरली, शालू, स्वाति, मानसी का कहना है कि ऑपरेशन सिंदूर देश की नारी शक्ति को समर्पित भारत का बड़ा कदम है। यह जवाब है उन आतंकवादियों को जिन्होंने नारी शक्ति के सिंदूर को मिटाने की हिमाकत की। हम भी उस नारी शक्ति का प्रमाण हैं जो इस देश के लिए मर मिटने का जज्बा रखती हैं। आज जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव है और नापाक देश को जवाब देने का अवसर है, ऐसे में अगर हमारी जरूरत पड़े तो हम सरहद पर लड़ने को तैयार हैं। ------------------------ युवाओं का मनोबल बहुत ऊंचा युवकों को फौज में भर्ती की तैयारी कराने में जुटे कोच ब्रज मोहन मावी और आदेश पूनिया का कहना है कि गांवों से लेकर शहर तक के युवाओं में आज भी देश के लिए मर मिटने का जज्बा है। सेना में जाने की तैयारी करने वाले युवा देश की आन-बान-शान के लिए खुद को कुर्बान करने को तैयार हैं। भारतीय सेना के पराक्रम को देख इनका मनोबल भी बहुत ऊंचा है। पाकिस्तान को इस बार सबक सिखाना बहुत जरूरी है, ताकि आतंकवाद मुंह ना उठा सके। ---------------------------------------------------------- कहना इनका.... सैकड़ों की संख्या में युवा सेना की भर्ती होने के लिए तैयारी में लगे हैं, इनमें देश के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा है, इन सभी युवाओं को मौका मिले तो देश के लिए कुर्बान होने को तैयार हैं - ब्रज मोहन मावी, कोच ऑपरेशन सिंदूर देश की नारी शक्ति के सम्मान में बड़ी कार्रवाई है, हमारे यहां तैयारी में जुटे युवाओं को भी अगर सेना में जाने का मौका मिले तो देश के लिए मर मिटने को तैयार हैं। - कोच आदेश पूनिया ऑपरेशन सिंदूर ने देश की नारी शक्ति का सम्मान बढ़ाया है, हम भी तैयार हैं पाकिस्तान को धूल चटाने के लिए, अगर मौका मिले। - आरती गुर्जर पाकिस्तान को उसकी ही भाषा में जवाब दिया जा रहा है, यह ऑपरेशन महिलाओं के सम्मान में है, हम भी देश के लिए तैयार हैं। - आयशा राजपूत देश इस बार जो कर रहा है, वह पाकिस्तान के लिए एक सबक है कि किसी नारी के सुहाग को उजाड़ना कितना भारी पड़ सकता है। - निक्की कस्तला पाकिस्तान के साथ युद्ध के लिए हम तैयार हैं, हमें अगर भर्ती होने का मौका मिले तो पाक के नापाक इरादों को मिट्टी में मिला देंगे। - गौरव कसाना इस बार देश ने खुद को साबित कर दिया कि वह पाकिस्तान के नापाक इरादों को सहने वाला नहीं है, अबकी बार आरपार होना चाहिए। - निशांत सैनी ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारतीय सेना ने जो किया वह बहुत अच्छा है, हमें भी देश के लिए कुछ कर गुजरने का मौका मिलना चाहिए। - पिंकी गौतम मैं काफी समय से सेना में भर्ती के लिए तैयारी कर रही हूं, अगर मुझे देश के लिए कुछ करने का मौका मिलेगा तो मैं सबसे आगे रहूंगी। - नेहा कुमारी ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तान को उसकी भाषा में करारा जवाब है, अगर हम भी ऐसे किसी ऑपरेशन के हिस्सा बने तो खुद पर गर्व होगा। - ईशा सिंह देश के लिए कुछ कर गुजरने का मौका मिले तो हम भी तैयार हैं, पाकिस्तान के नापाक इरादों को इस बार नेस्तानाबूत कर देना चाहिए। - प्रीति सिंह हमारे लिए देश पहले है, हम सभी यहां तैयारी करने में जुटे हैं और जब भी हमें मौका मिलेगा हम देश के लिए जान देने को तैयार हैं। - रमा सिंह काफी समय से हम तैयारी में जुटे हैं, पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन में हमें मौका मिले तो खुद को कुर्बान करने के लिए तैयार हैं। - गुड्डू गुर्जर ऑपरेशन सिंदूर देश की शान में गुस्ताखी करने वाले पाकिस्तान को सबक है, ऐसे ऑपरेशन में हमें भी मौका मिले तो आगे खड़े होंगे। - नितीश नागर देश के खिलाफ आतंकवाद फैलाने वाले पाकिस्तान को इस बार अच्छा सबक सिखाया है, हम भी देश के लिए कुछ करना चाहते हैं। - नितिन विकल ----------------------- देश कि सेवा करना हर भारतीय का कर्तव्य हैं। हम भी देश सेवा के प्रति कर्तव्यबद्ध हैं। मौका मिलेगा तो खुद को कुर्बान कर देंगे। - मोनिका मोदीपुरम युवा देश कि सुरक्षा के लिए खड़ा है, अगर मौका मिला तो हम सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लड़ने को तैयार हैं - जिया, कंकरखेड़ा ऑपरेशन सिंदूर से दिखा दिया कि देश कमजोर नहीं है। हमारी सहनशीलता का मजाक उड़ाने वाले इस बार देख लें क्या हो सकता है - प्रियंका डोरली हम काफी दिन से सेना की भर्ती की तैयारी कर रहे हैं। किसी आर्मी ऑपरेशन में मौका मिला तो मैं सबसे आगे खड़ी हूं - शालू जटौली हमारी बहादुर सेना पाकिस्तान को मुहतोड़ जवाब दे रही है। सरकार हमें भी मौका दे, हम सभी बॉर्डर पर जाने के लिए तैयार हैं -स्वाति जटौली नारी शक्ति ने दिखा दिया कि हम किसी से कम नहीं हैं। आज हम बेटियां भी दुश्मनों के छक्के छुड़ाने का दमखम रखती हैं - मानसी कंकरखेड़ा पाकिस्तान के खिलाफ जंग में हम भारतीय सेना के साथ खड़े हैं, सरकार युवाओं को मौका दे, देश पर मर मिटने को तैयार हैं। - अनुराग पूनिया रघुनाथपुर देश के युवाओं को अपनी सेना पर गर्व है, हम हमेशा अपने देश कि सेवा के लिए तत्पर हैं, सेना जब चाहे अपने साथ शामिल कर ले। - आदित्य भारतीय सेना पाकिस्तान को तबाह कर सकती है। हर भारतीय युवा देश की सेना मे जाने के लिए तत्पर है। - अंकित भारतीय सेना ने पाकिस्तान को ऑपरेशन सिंदूर के जरिए मुंहतोड़ जवाब दिया है, भारतीय युवा भारतीय सेना के साथ खड़े हैं। - सुखबीर भारतीय सेना में जाना हमेशा से सपना रहा है, अब यदि हमें अवसर मिला तो हम भी अपनी बहादुरी साबित करेंगे। - राहुल देश सेवा के लिए युद्ध में शामिल होना हर फौजी के लिए गर्व की बात है, हम सेना भर्ती की तैयारी कर रहे हैं, मौका तो मिले। - नितिन हापुड़ ऑपरेशन सिंदूर से भारत की सेना ने दिखा दिया कि भारत अब पहले जैसा नहीं है, कोई एक मारेगा तो हम सौ मारने के लिए तैयार हैं। - आयुष नैनीताल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें