Hindi Newsगैलरीखेलबाबर आजम बने टुक-टुक किंग, इस शर्मनाक रिकॉर्ड को किया अपने नाम; विराट कोहली भी लिस्ट में

बाबर आजम बने टुक-टुक किंग, इस शर्मनाक रिकॉर्ड को किया अपने नाम; विराट कोहली भी लिस्ट में

  • बाबर आजम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ काफी धीमी पारी खेली। इस इनिंग की वजह से उनकी पूरी दुनिया में आलोचना हो रही है। 90 गेंदों पर 64 रनों की पारी खेल उन्होंने एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।

Lokesh KheraThu, 20 Feb 2025 08:49 AM
1/6

बाबर आजम की कछुए की चाल

चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से हो गया है। पाकिस्तान को टूर्नामेंट के पहले ही मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में बाबर आजम अपनी धीमी पारी की वजह से आलोचकों का शिकार बने।

2/6

बाबर आजम ने 50 से अधिक डॉट बॉल खेलीं

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ 321 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 90 गेंदों पर 64 रनों की सुस्त पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 71.11 का था। इस दौरान उन्होंने 50 से अधिक डॉट बॉल खेलीं।

3/6

बाबर आजम के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड

बाबर आजम इसी के साथ 2022 से वनडे में 85 से कम के स्ट्राइक रेट के साथ 50 प्लस स्कोर करने वाले नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने ऐसा 12 बार किया है।

4/6

विराट कोहली भी लिस्ट में

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी इस लिस्ट में हैं। कोहली समेत बालबर्नी, शान्तो, निसांका और राहुल ने 5-5 बार ऐसा किया है।

5/6

रहमत शाह दूसरे नंबर पर

बाबर आजम ने अफगानिस्तान के रहमत शाह का रिकॉर्ड तोड़ा है जिन्होंने 2022 से 11 बार यह कारनामा किया है।

6/6

हैरी टेक्टर टॉप-3 में 

6 बार ऐसा कर आयरलैंड के हैरी टेक्टर समेत अफगानिस्तान के शाहिदी और जदरान भी इस लिस्ट में हैं।