ठगी के आरोपी के रांची स्थित घर पर चिपकाया इश्तेहार
धनबाद की पुलिस ने शनिवार को आरोपी रवि कुमार के घर पर इश्तेहार चिपकाया, जिसमें उसे एक महीने के अंदर कोर्ट में सरेंडर करने के लिए कहा गया। रवि ने धनबाद के मोबाइल शोरूम से ठगी की थी और तब से फरार था।...

धनबाद/रांची, हिन्दुस्तान टीम धनबाद के बैंक मोड़ थाने की पुलिस ने चुटिया कृष्णापुरी स्थित रवि कुमार के घर पर शनिवार को इश्तेहार चिपकाया, जिसमें आरोपी रवि को एक महीने के अंदर कोर्ट में सरेंडर करने को कहा गया। चुटिया कृष्णापुरी रोड नंबर नौ के रहने वाले आरोपी रवि कुमार ने धनबाद के मोबाइल शोरूम से मोबाइल की ठगी कर ली थी। आरोपी उसी शोरूम में काम भी किया करता था। इस मामले में आरोपी के खिलाफ बैंक मोड़ थाने में 2023 में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। उस समय से आरोपी फरार चल रहा था। इसके बाद धनबाद के बैंक मोड़ थाने की पुलिस शनिवार को रांची पहुंची।
चुटिया पुलिस के सहयोग से आरोपी के घर पहुंची और इश्तेहार चिपकाया। इस दौरान परिजनों को भी आरोपी को सरेंडर करने का निर्देश दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।