ईसीआरईयू ने रेलकर्मियों के लिए मांगी ओल्ड पेंशन स्कीम
धनबाद में ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्पलाईज यूनियन की बैठक हुई, जहां निजीकरण और निगमीकरण का विरोध किया गया। एनपीएस और यूपीएस को खत्म कर ओपीएस लागू करने की मांग की गई। महिला रेलकर्मियों के लिए सुविधायुक्त...

धनबाद, मुख्य संवाददाता ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्पलाईज यूनियन की दो दिवसीय मंडल कार्यकारिणी कमेटी की बैठक रेलवे ऑडिटोरियम धनबाद में शनिवार को संपन्न हो गई। बैठक में रेलवे में हो रहे निजीकरण व निगमीकरण का विरोध किया गया। साथ ही एनपीएस और यूपीएस को खत्म कर ओपीएस को लागू करने की मांग की गई। बैठक में मंडल कमेटी ने स्थाई वार्तातंत्र की बैठक के लिए एजेंडा तैयार किया। साथ ही शाखा गठन, कार्यालय प्राप्ति, प्रशासन के साथ तालमेल एवं सहयोग से विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को आ रही समस्याओं को दूर करने पर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। बैठक में रेलवे के सभी कार्यालयों में आरओ लगाने की मांग की गई।
मंडल कमेटी ने महिला रेलकर्मियों के लिए सुविधायुक्त कार्य स्थल सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया। रनिंग कर्मचारियों के लिए ओआरएस का वितरण करने की भी मांग की गई। बैठक में मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार साव, मंडल सचिव सुनील कुमार सिंह, यूनियन के संस्थापक सदस्य बीआर सिंह, महासचिव मृत्युंजय कुमार, रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन के सचिव एमके बनर्जी, केंद्रीय नेता एसपी साहू, राजेश कुमार, प्रवीण कुमार, शैलेश कुमार, नागेंद्र पासवान, पंकज कुमार, श्रवण कुमार, कमलेश कुमार आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।