Sudden Rain Disrupts Power Supply Residents Express Anger on Social Media बूंदाबांदी से फिर बदला मौसम, तेज हवाओं से टूटे तार, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsSudden Rain Disrupts Power Supply Residents Express Anger on Social Media

बूंदाबांदी से फिर बदला मौसम, तेज हवाओं से टूटे तार

Pilibhit News - शनिवार की सुबह बारिश से मौसम में अचानक बदलाव आया। तेज हवाओं के कारण शुक्रवार रात को बिजली व्यवस्था प्रभावित हुई, जिससे कई क्षेत्रों में अंधेरा छा गया। उपभोक्ताओं ने सोशल मीडिया पर गुस्सा व्यक्त करते...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSun, 18 May 2025 05:46 AM
share Share
Follow Us on
बूंदाबांदी से फिर बदला मौसम, तेज हवाओं से टूटे तार

शनिवार की सुबह अचानक बारिश होने से मौसम बदल गया। हालांकि इससे कुछ स्थानों पर बिजली व्यवस्था पर भी असर पड़ा। वहीं शुक्रवार की देर रात्रि में तेज चलीं हवाओं के बाद शहर में बिजली व्यवस्था बिगड़ गई। तेज हवाओं के झोंके में तार टूटकर नीचे आ गिरे। आनन-फानन टीमों को मौके पर भेजकर आपूर्ति को सही कराने के प्रयास किए गए। शनिवार की सुबह अचानक बिगड़े मौसम के बीच योग शिविर में जुटे साधक उत्साह से दिखे। जमकर सभी भीगे और खुशनुमा मौसम का आनंद लिया। इससे पूर्व शुक्रवार और शनिवार की मध्यरात्रि में बस्ती और काला मंदिर रोड पर लाइट नहीं आई।

रात में करीब साढ़े बारह बजे के बाद आई तेज आंधी में शरीफ खां के पास बिजली के तार हवा में टूटकर नीचे गिर गए। इससे मोहल्ला दुर्गा प्रसाद, अग्रवाल सभा, जोशी टोला, ज्वाला देवी मंदिर के आसपास, खैरुल्लाशाह और शहर की पॉश कही जाने वाली अशोक कॉलोनी में घुप अंधेरा छा गया। आवास विकास, शरीफ खां चौराहा, शेरो वाली मठिया पर भी रात में लोगों को दिक्कतें रहीं। सोशल मीडिया पर तंज कसे उपभोक्ताओं ने सोशल मीडिया पर गुस्सा बयां किया। लिखा कि पूरी सर्दी भर नए तार डाले गए। अब गर्मी आई तो तार हवा में टूटकर नीचे गिर रहे हैं। रात-रात भर परेशान होना पड़ रहा है। अभी गर्मी में आगे क्या हाल होगा। फाल्ट और ट्रिपिंग ने छकाया जेपी रोड पर शनिवार को केबल डालने के काम के चलते कई इलाकों में सुबह भी बिजली गुल रही। गौड़ी चौराहा, चूने वाली गली, पुरानी तहसील, मोतीराम चौराहा, गांधी स्टेडियम, लोहा मंडी, दूधिया मंदिर फीडर, तखान पंप, एकता नगर, अवध नगर, किराना बाजार, निरंजन कुंज में भी बिजली की दिक्कतें रहीं। जरूरी था यह काम अवर अभियंता जहांगीर आलम ने बताया कि रात में ही टूटे तारों को सही कराया गया। सुबह होने पर एबीसी केबल डालने की वजह से कुछ दिक्कतें हुई पर यह काम जरूरी था। दो डिग्री तापमान गिरा राजकीय कृषि विज्ञान केंद्र के डॉ. एसएस ढाका ने बताया कि बूंदाबांदी से बदले मौसम में राहत मिली है। अधिकतम तापमान 36.8 और न्यूनतम 25.3 डिग्री दर्ज किया गया है। बीते दिवस से यह दो डिग्री अधिकतम और एक डिग्री न्यूनतम कम है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।