कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 में अर्धशतकीय पारी का दौरान एक जबर्दस्त कारनामा अंजाम दिया। वह बतौर भारतीय टी20 कप्तान सबसे तेज 500 रन कंप्लीट करने वाले प्लेयर बन गए हैं। उन्होंने महज 13 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की और रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ा।
'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने भारतीय टी20 टीम के कप्तान रूप में 14 पारियों में 500 रन पूरे किए थे। रोहित ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया।
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 19 पारियों में 500 का आंकड़ा छुआ था। कोहली ने भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद सबसे छोटे फॉर्मेट को अलविदा कह दिया।
पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी फेहरिस्त में चौथे पायदान पर हैं। उन्होंने 27 पारियों में जाकर 500 रन कंप्लीट किए थे।