केपी ट्रस्ट के 15 हजार से अधिक बने नए सदस्य
केपी ट्रस्ट द्वारा आयोजित दो दिवसीय सदस्यता अभियान के अंतिम दिन, 100 रुपये में सदस्य बनने के लिए 15,600 से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया। सुबह से ही लोग केपी कम्यूनिटी में पहुंचे और 25 काउंटरों पर...
केपी ट्रस्ट की ओर से आयोजित दो दिवसीय सदस्यता अभियान के तहत रविवार को अंतिम दिन 100 रुपये में सदस्य बनने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी। सदस्यता से सशक्तीकरण के तहत शुरू हुए अभियान में 15 हजार से अधिक लोगों ने सदस्यता प्राप्त की। सदस्य बनने के लिए सुबह से लोग केपी कम्यूनिटी पहुंचने लगे। 25 काउंटर बनाए गए थे, जिस पर लोगों ने नियमानुसार सदस्य बनने की प्रक्रियाएं पूरी की। ट्रस्ट के उपाध्यक्ष और सदस्यता प्रभारी अरुण श्रीवास्तव के अनुसार, शाम पांच बजे तक 15600 लोगों ने सदस्य बनने के लिए फॉर्म प्राप्त किए। किसी कारण से यदि कोई मेले में शामिल नहीं हो पाया है तो उसे कायस्थ पाठशाला के कार्यालय में आकर सदस्य बनने की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। केपी ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. सुशील कुमार सिन्हा के अनुसार, प्रयागराज के अलावा दूसरे राज्यों से आए लोग कायस्थ परिवार के सदस्य बने। नए सदस्यों को केपी ट्रस्ट में मताधिकार के साथ ट्रस्ट की ओर से संचालित विविध योजनाओं में भी छूट मिलेगी। उन्होंने नए सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर एमएलसी डॉ. केपी श्रीवास्तव, महामंत्री वीर कृष्ण श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष योगेंद्र श्रीवास्तव, गोपी कृष्ण श्रीवास्तव, प्रवक्ता पवन श्रीवास्तव, निशीथ वर्मा, सुधांशु श्रीवास्तव, प्रो. ऋतुराज, कल्पना श्रीवास्तव, अरुण श्रीवास्तव, डॉ. आभा मधुर, रंगजी, आनंद प्रकाश श्रीवास्तव, अखिलेश श्रीवास्तव, रतन खरे मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।