Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीArvind Kejriwal Promises Development in Rural Areas During Dangal Event in Karala Village

पूर्व सीएम केजरीवाल ने गांव-देहात के विकास का वादा किया

विधानसभा चुनाव 2025 कराला गांव में आयोजित दंगल देखने पहुंचे थे आम आदमी पार्टी

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 24 Nov 2024 07:22 PM
share Share

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। कराला गांव में रविवार को आयोजित दंगल देखने के लिए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहुंचे। केजरीवाल ने इस मौके पर कहा कि उन्होंने गांव-देहात के क्षेत्रों में काफी विकास कार्य किए हैं, लेकिन इस क्षेत्र में अभी और काम करने हैं। इस बार सरकार बनने पर एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्रों में बचे हुए विकास कार्यों को आप सरकार पूरा करेगी। अरविंद केजरीवाल ने दंगल में पहुंचे लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आप की सरकार को दिल्ली में लगभग 10 साल पूरे हो गए हैं। इन 10 वर्षों में सरकार द्वारा जो कार्य किए गए हैं, उनकी चर्चा देशभर में हो रही है। 2015 से पहले दिल्ली में आठ से 10 घंटे बिजली कटती थी, लेकिन आज भारत का एकमात्र राज्य दिल्ली है, जहां 24 घंटे बिजली आती है। आप सरकार ने जब लोगों को मुफ्त बिजली दी तो भाजपा ने इस पर सवाल खड़े किए, लेकिन आज देश के सभी चुनावों में मुफ्त बिजली का वादा किया जाता है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आप पार्टी जब सरकार में आई तो दिल्ली में 200 किलोमीटर मेट्रो लाइन थी, लेकिन महज नौ वर्षों में दिल्ली सरकार ने 450 किलोमीटर मेट्रो नेटवर्क बना दिया है। उन्होंने कहा जल्द ही घेवरा, टिकरी, टिकरी बॉर्डर और मुंडका औद्योगिक क्षेत्र मेट्रो स्टेशन ग्रामीण क्षेत्र में बनने वाले हैं। उन्होंने कहा कि मुंडका में सबसे ज्यादा कच्ची कॉलोनियां हैं। 2015 में सरकार बनने के बाद अधिकारियों को उन्होंने कच्ची कॉलोनियों के विकास के लिए बुलाया तो बताया गया कि इन क्षेत्रों में विकास कार्य नहीं हो सकते, लेकिन आप पार्टी की सरकार ने कच्ची कॉलोनियों में विकास करके दिखाया है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 10 हजार किलोमीटर सड़क बनाई, चार हजार किलोमीटर पानी की पाइपलाइन, 6800 किलोमीटर सीवर लाइन कच्ची कॉलोनियों में बिछाई गई है। मुंडका विधानसभा क्षेत्र में 73 कच्ची कॉलोनियां हैं। आप सरकार ने यहां गली एवं सड़कें बनवाई है। सीवर-नाली का काम भी हुआ है, लेकिन कुछ जगहों पर अभी भी सीवर बिठाने में दिक्कत आ रही है। उन्होंने कहा कि इस बार सरकार बनने के बाद ग्रामीण इलाकों में बचे हुए कार्यों को भी वह पूरा करवाएंगे।

जेल जाने की वजह से अटके काम

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उन्हें कई महीनों तक जेल में डाल दिया गया, जिसकी वजह से दिल्लीवासियों के काम रुक गए। जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने रुके हुए काम करवाना शुरू कर दिया है। कई काम हो गए हैं, जबकि कुछ काम अभी किए जाने हैं।

2100 करोड़ से बनेगा खेल विश्वविद्यालय

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश का सबसे बड़ा खेल विश्वविद्यालय मुंडका में बनने जा रहा है। इसके लिए 2100 करोड़ रुपये का फंड स्वीकृत किया गया है। इसे बनने में समय तो लगेगा, लेकिन युवाओं को इससे काफी लाभ होगा। खासतौर से गांव-देहात में रहने वाले लोग इसका लाभ लेंगे क्योंकि उनकी रुचि खेलों में काफी ज्यादा रहती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें