एनसीसी डे पर खेलकूद प्रतियोगिता में जीते पुरस्कार
बरेली में ठाकुर रोशन सिंह इंटर कालेज चठिया फैजू में एनसीसी दिवस मनाया गया। कैडेटों ने भारत की एकता के लिए शपथ ली। विद्यालय प्रबंधक ने एनसीसी की स्वैच्छिक भूमिका पर जोर दिया। खेलकूद में सुमित यादव ने...
बरेली। ठाकुर रोशन सिंह इंटर कालेज चठिया फैजू में एनसीसी दिवस मनाया गया। एनसीसी ऑफिसर सोनी सिंह चौहान के निर्देशन में सभी कैडेट ने भारत की एकता और अखंडता बनाये रखने के लिए शपथ ली। विद्यालय प्रबंधक डॉ. हरीओम सिंह राठौर ने कहा कि एनसीसी एक स्वैच्छिक युवा संगठन है। इसकी स्थापना 1948 मे हुई। इस दौरान खेलकूद भी हुए। लंबी कूद में सुमित यादव प्रथम, रामनिवास द्वितीय, भूपेंद्र सिंह तृतीय स्थान पर रहे। ऊंची कूद में सुमित यादव प्रथम, भूपेंद्र सिंह द्वितीय और लवकुश तृतीय स्थान पर रहे। कबड्डी में आकाश, दीपू और वासिफ की टीम ने बाजी मारी। कुर्सी खेल में किरन ने, रूमाल छू खेल में वैशाली ने जीत हासिल की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।