Hindi Newsगैलरीखेलटेस्ट में इन गेंदबाजों के खिलाफ कमजोर दिखे हैं विराट कोहली, बोलैंड का भी नाम जुड़ा

टेस्ट में इन गेंदबाजों के खिलाफ कमजोर दिखे हैं विराट कोहली, बोलैंड का भी नाम जुड़ा

  • भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टेस्ट में सबसे ज्यादा रन और शतक बनाने वाले चौथे भारतीय है। हालांकि उनकी हालिया फॉर्म ने उन्हें सवालों के कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में वह लगातार पारियों में स्कॉट बोलैंड का शिकार हुए।

Himanshu SinghSun, 5 Jan 2025 04:55 PM
1/5

विराट कोहली, जेम्स एंडरसन

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा जेम्स एंडरसन ने आउट किया है। इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज एंडरसन ने पूर्व कप्तान को सात बार अपना शिकार बनाया है।

2/5

नाथन लियोन

ऑस्ट्रेलिया के स्टार स्पिनर नाथन लियोन ने भी कोहली को टेस्ट में सात बार आउट किया है, मोईन अली, बेन स्टोक्स और मिचेल स्टार्क ने 6-6 बार उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया है।

3/5

स्कॉट बोलैंड, विराट कोहली

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विराट कोहली को तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने काफी परेशान किया और लगातार चार बार उन्हें आउट किया। इसके साथ ही वह कोहली को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गये हैं। बोलैंड ने टेस्ट में उन्हें पांच बार आउट किया है।

4/5

विराट कोहली

पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली नौ पारियों में 190 रन ही बना सके और बार बार ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद पर कैच देकर आउट हुए।

5/5

कोहली

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ और मेलबर्न में दो पारियों में 136 रन को छोड़ दिया जाये तो बाकी सात पारियों में उन्होंने महज 54 रन बनाये हैं। लगातार एक ही तरीके से आउट होने से गेंदबाजों के लिये अब उन्हें परेशान करना मुश्किल नहीं रह गया है।