Hindi Newsगैलरीखेलमिलिए BCCI के टॉप के अधिकारियों से, दो नए चेहरों को मिली है रोजर बिन्नी की टीम में जगह

मिलिए BCCI के टॉप के अधिकारियों से, दो नए चेहरों को मिली है रोजर बिन्नी की टीम में जगह

  • बीसीसीआई के मौजूदा बड़े अधिकारी कौन-कौन से हैं, ये जान लीजिए। इस समय बोर्ड के अध्यक्ष रोजर बिन्नी हैं और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, सचिव देवजीत सैकिया और कोषाध्यक्ष प्रभतेज सिंह भाटिया हैं।

Vikash GaurMon, 13 Jan 2025 11:44 AM
1/7

BCCI के पदाधिकारी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के टॉप अधिकारी इस समय कौन-कौन हैं और कौन किस पद पर विराजमान है। ये आप आज जान जाएंगे। बीसीसीआई की टीम में कुछ नए चेहरे देखने को मिले हैं, क्योंकि जय शाह को सचिव के पद से इस्तीफा देना पड़ा था और कोषाध्यक्ष का पद भी खाली हो गया था।

2/7

BCCI के अध्यक्ष कौन हैं?

इस समय बीसीसीआई के अध्यक्ष पूर्व क्रिकेटर रोजर बिन्नी हैं, जो सौरव गांगुली का कार्यकाल खत्म होने के बाद से इस पद पर विराजमान हैं। वे 1983 में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे। 18 अक्तूबर 2022 से वे बीसीसीआई के चेयरमैन बने हुए हैं।

3/7

BCCI के वाइस प्रेसिडेंट कौन हैं?

बीसीसीआई के मौजूदा उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला हैं, जो 24 दिसंबर 2020 से इस पद पर विराजमान हैं। उनसे पहले इस पद पर महिम वर्मा थे। वे कांग्रेस पार्टी के नेता भी हैं और इस समय राज्यसभा सासंद हैं। वे आईपीएल के चेयरमैन भी रह चुके हैं।

4/7

BCCI का सचिव कौन है?

अभी तक जय शाह बीसीसीआई के सचिव थे, लेकिन उनके आईसीसी चेयरमैन बनने के बाद ये पद खाली हो गया था, जिस पर अभी तक अंतरिम तौर पर देवजीत सैकिया थे। उनको 12 जनवरी 2025 को फुल टाइम सेक्रेटरी चुना गया है।

5/7

BCCI का कोषाध्यक्ष कौन है?

बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष कुछ समय पहले तक आशीष सेलार थे, लेकिन वे अब महाराष्ट्र सरकार में मंत्री बन चुके हैं। ऐसे में उन्होंने बीसीसीआई का ये पद छोड़ दिया है और अब उनकी जगह प्रभतेज सिंह भाटिया ने ले ली है।

6/7

IPL Chairman कौन है?

IPL chairman Arun DhumalBCCI की ऑफिशियल फ्रेंचाइजी टी20 लीग आईपीएल के चेयरमैन इस समय अरुण सिंह धूमल हैं, जो पूर्व में बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष भी रह चुके हैं।

7/7

Ajit Agarkar