Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsSelection Process Begins for 231 Anganwadi Worker Positions in Maharajganj

आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों के 231 पदों पर 9650 ने किया आवेदन

Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री पद के लिए हुए आवेदन के

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजSat, 18 Jan 2025 10:10 AM
share Share
Follow Us on

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री पद के लिए हुए आवेदन के क्रम में चयन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसमें अपात्र अभ्यर्थियों की छंटनी के बाद 231 पदों के सापेक्ष 9650 अभ्यर्थियों का आवेदन सही मिले हैं। अब इनकी मेरिट तैयार करने की प्रक्रिया चल रही है। लोकसभा चुनाव की अधिसूचना से एक दिन पहले आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों के रिक्त पदों पर आवेदन निकाले गए थे। लेकिन चुनाव के दौरान से प्रक्रिया ठप पड़ी थी।

जनपद में आंगनबाड़ी कार्यकत्र्री के रिक्त 231 पदों को भरने के लिए 15 मार्च 2024 को विज्ञापन निकाला गया था। इसके लिए पांच अप्रैल 2024 तक ऑनलाइन आवेदन मांगा गया था। बाद में इसकी तिथि बढ़ाकर 15 अप्रैल 2024 कर दिया गया था। इसमें पनियरा में 47, सदर में 49, फरेंदा में 29, मिठौरा में दस,निचलौल में 14, लक्ष्मीपुर में 08, घुघली में 10, बृजमनगंज में 18, परतावल में 16, नौतनवा में 08, धानी में 06,सिसवा में 10, नगर में 06 पदों के लिए रिक्ति निकाला गया था। आवेदन ऑनलाइन यूपीआंगनबाड़ीभर्तीडाटइन पर मांगा गया था। जिसमें कुल दस हजार से अधिक लोगों ने आवेदन किया था। इसमें कुछ बाहरी रहे जिनकी छटनी कर दिया गया है। कुल 9650 अभ्यर्थियों के आवेदन सही पाए गए हैं। आवेदनों की जांच के बाद इन पदों पर चयन की प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है। चयन मेरिट के आधार पर होगा। इसमें जिनका अधिक मेरिट आएगा उनका ही चयन होगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश कुमार ने बताया कि आवेदन की जांच कर ली गई है। इसमें 9650 आवेदन सही मिले हैं। इसमें मेरिट के आधार पर चयन होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें