रोजगार मेला में 36 अभ्यर्थियों का हुआ चयन
Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिला सेवा योजन कार्यालय में रोजगार मेला का आयोजन किया
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिला सेवा योजन कार्यालय में रोजगार मेला का आयोजन किया गया। इसमें प्लेसमेंट कंपनी ने 36 अभ्यर्थियों का प्रारंभिक रूप से चयन किया। अंतिम चयन कंपनी पर साक्षात्कार के बाद किया जाएगा।
रोजगार मेला के लिए आईटीआई वाले अभ्यर्थियों के अलावा अन्य सामान्य अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया था। इसमें कल्पतरू प्रोजेक्ट इंटरनेशनल लिमिटेड कंपनी की ओर से अभ्यर्थियों के चयन के लिए रोजगार मेला आयोजित किया गया। इसमें कुल 36 अभ्यर्थी पहुंचे। जिसमें सभी ने अपना बायोडेटा जमा किया। जांच पड़ताल व साक्षात्कार के बाद सभी का प्रारंभिक रूप से चयन कर लिया गया। इसमें शटरिंग,कारपेंटर,बार बैंडिंग, मेसन,हेल्पर आदि पद के लिए चयन किया गया। अंतिम साक्षात्कार कंपनी के कार्यालय पर लिया जाएगा। जिसमें अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से चयन किया जाएगा। इस दौरान कंपनी के अधिकारियों ने कंपनी के नियमों व सेवा शर्तों के बारे में जानकारी दी। जिला सेवा योजन अधिकारी रोजगार मेला के बाद भी इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर प्लेसमेंट पा सकते हैं। इसके लिए 31 जनवरी तक वेबसाइट ओपेन रहेगा। इसमें आईटीआई के अलावा सामान्य विद्यार्थी भी आवेदन कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।