Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Delhi Mumbai Expressway The work of Delhi Mumbai Expressway will be completed soon

जयपुर-बांदीकुई का काम मार्च तक होगा पूरा, दिल्ली का सफर होगा आसान

  • एनएचएआइ अधिकारियों के मुताबिक सवाईमाधोपुर-दौसा-बूंदी खंड के बीच करीब 27 किमी का काम तो अप्रेल से पहले पूरा होने की उम्मीद है। कोटा के पास बन रही टनल का काम सितम्बर तक पूरा होने के आसार हैं।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानSat, 18 Jan 2025 10:12 AM
share Share
Follow Us on

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का राजस्थान के हिस्से का काम इस साल पूरा होने की उम्मीद है। इस एक्सप्रेस-वे का 373 किमी का हिस्सा राजस्थान से निकल रहा है। इसमें से करीब 35 किमी का काम बचा हुआ है। यह काम सितम्बर तक पूरा होने का दावा किया जा रहा है। काम पूरा होने के बाद कोटा से दिल्ली पहुंचने में मात्र चार घंटे लगेंगे।

एनएचएआइ अधिकारियों के मुताबिक सवाईमाधोपुर-दौसा-बूंदी खंड के बीच करीब 27 किमी का काम तो अप्रेल से पहले पूरा होने की उम्मीद है। वहीं कोटा के पास बन रही टनल का काम सितम्बर तक पूरा होने के आसार हैं। यह काम 2024 तक ही पूरा होना था, लेकिन टनल के काम में कुछ दिक्कतें आने और अन्य समस्याओं के चलते कार्य पूरा होने में समय लग रहा है।

यह एक्सप्रेस-वे वर्तमान में आठ लेन का है। इसे भविष्य में ट्रैफिक के हिसाब से 12 लेन तक किया जा सकेगा। एनएचएआइ ने जमीन अधिग्रहण इसी तरह से किया है कि भविष्य में यदि एक्सप्रेस-वे में लेन बढ़ानी पड़े तो फिर से जमीन अधिग्रहण की जरूरत न पड़े। इस एक्सप्रेस-वे पर छोटे वाहन 120 की अधिकतम स्पीड से चल रहे हैं, जिसे भविष्य में बढ़ाकर 140 की स्पीड की जा सकती है।

इस एक्सप्रेस-वे पर सबसे पहले सोहना से दौसा के पास भांडारेज तक ट्रैफिक शुरू हुआ था। इस खंड का लोकार्पण पीएम नरेन्द्र मोदी ने किया था। इसके बाद से काम तेजी से चल रहा है।

एनएचएआइ की कोशिश है कि इस साल के अंत तक या फिर अगले साल की पहली तिमाही में काम पूरा हो जाए और ट्रैफिक भी शुरू हो जाए। इस एक्सप्रेस-वे से दिल्ली-मुम्बई के बीच की दूरी करीब 1 हजार 386 किलोमीटर होगी। बारह घंटे में यह सफर पूरा करने का दावा किया गया है।

इस एक्सप्रेस-वे को जयपुर से जोड़ने के लिए बांदीकुई से जयपुर तक चार लेन का एक्सप्रेस-वे भी बन रहा है। इसका काम मार्च तक पूरा होने की उम्मीद है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें