83771 की हुई स्क्रीनिंग, 158 टीबी के मरीज मिले
Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला ने बताया कि देश को वर्ष
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला ने बताया कि देश को वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त बनाने के लक्ष्य के लिए समय-समय पर टीबी रोगी खोजी अभियान चलाया जाता है। पहली जनवरी से भी 100 दिन का अभियान शुरू किया गया है। अभियान में 83771 लोगों की हुई स्क्रीनिंग, 158 मिले टीबी के मरीज
उन्होंने कहा कि टीबी का उपचार शुरू होने के तीन से चार सप्ताह बाद उसके संक्रमण की आशंका समाप्त हो जाती है, लेकिन गैर उपचारित अवस्था में टीबी का संक्रमण निकट संपर्क वालों में हो सकता है। यही वजह है कि जिन घरों में टीबी के मरीज निकल रहे हैं, उनमें मरीजों के निकट सम्पर्कियों की भी जांच कराई जा रही है। जांच के बाद जिन निकट सम्पर्कियों में टीबी की बीमारी निकलती है, उनकी दवा शुरू की जाती है। जिन निकट सम्पर्कियों में इस बीमारी की पुष्टि नहीं होती है, उन्हें भी छह माह तक टीबी से बचाव की दवा खिलाई जाती है। उन्होंने बताया कि जिले में टीबी मरीज के सम्पर्की 11322 लोग (टीपीटी) टीबी से बचाव की दवा खा रहे हैं।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. वीरेंद्र आर्य ने बताया कि पहली से 15 जनवरी तक 83771 लोगों की स्क्रीनिंग हुई। इनमें 158 टीबी रोगी मिले हैं। अभियान के दौरान संभावित 3191 लोगों की जांच सीबीनाट मशीन से कराई गयी, जबकि 15621 लोगों को एक्सरे के लिए रेफर किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।