Hindi Newsगैलरीगैजेट्सहमेशा के लिए सस्ते हुए Vivo और Samsung के इतने सारे स्मार्टफोन, देखें लिस्ट

हमेशा के लिए सस्ते हुए Vivo और Samsung के इतने सारे स्मार्टफोन, देखें लिस्ट

Vivo T3x 5G price cut in india: हाल ही में वीवो ने अपने एक पॉपुलर स्मार्टफोन Vivo T3x 5G की कीमत में हमेशा के लिए कटौती कर दी है। इससे पहले भी कंपनी अपनी कई फोन की कीमतों में कटौती कर चुकी है। देखें लिस्ट

Arpit SoniThu, 2 Jan 2025 07:22 PM
1/6

हमेशा के लिए सस्ता हुआ Vivo T3x 5G

वीवो ने अपने एक पॉपुलर फोन Vivo T3x 5G की कीमत में कटौती कर दी है। वीवो ने पिछले साल अप्रैल में भारत में बजट 5G स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च किया था। कंपनी ने अब इसके सभी वेरिएंट की कीमतों में कटौती कर दी है, जिससे अब यह और ज्यादा सस्ता हो गया है।

2/6

लॉन्च के समय इतनी थी कीमत

लॉन्च से समय, भारत में Vivo T3x 5G के 4GB+128GB वेरिएंट की कीमत 13,499 रुपये, 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये और टॉप-एंड 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 16,499 रुपये थी। फोन को सेलेस्टियल ग्रीन और क्रिमसन ब्लिस शेड्स में लॉन्च किया गया है।

3/6

Vivo T3x 5G फोन की नई कीमतें

कीमत में कटौती के बाद अब वीवो T3x 5G के 4GB+128GB मॉडल की कीमत 12,499 रुपये, 6GB+128GB मॉडल की कीमत 13,999 रुपये और 8GB+128GB मॉडल की कीमत 15,499 रुपये हो गई है। फोन नई कीमतों के साथ वीवो इंडिया ई-स्टोर, फ्लिपकार्ट और सभी पार्टनर रिटेल स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।

4/6

Samsung Galaxy A55, A35 5G की कीमत में भी कटौती

सैमसंग ने पिछले साल गैलेक्सी A55 की कीमत में 5,000 रुपये और गैलेक्सी A35 की कीमत में 6,000 रुपये की कटौती की थी। कटौती के बाद, गैलेक्सी A55 की शुरुआती कीमत 33,999 रुपये और गैलेक्सी A35 की शुरुआती कीमत 25,999 रुपये हो गई है।

5/6

Vivo Y28s की कीमत में भी कटौती हुई

वीवो ने पिछले साल वीवो Y28s की कीमत में भी 500 रुपये की कटौती की थी। कटौती के बाद, फोन का 4GB+128GB वेरिएंट 13,499 रुपये, 6GB+128GB वेरिएंट 14,999 रुपये और 8GB+128GB वेरिएंट 16,499 रुपये का हो गया है।

6/6

Vivo V30 भी 2,000 रुपये सस्ता हुआ

पिछले साल अगस्त में वीवो ने वी30 के सभी वेरिएंट की कीमतों में 2,000 रुपये की कटौती की थी। कटौती के बाद, फोन का 8GB+128GB वेरिएंट 31,999 रुपये, 8GB+256GB वेरिएंट 33,999 रुपये, 12GB+256GB वेरिएंट 35,999 रुपये का हो गया है।