कई यूजर्स की शिकायत है कि उनका फोन कैमरा यूज करने पर या फिर गेमिंग, हैवी टास्क करने पर गर्म होता है। इसके अलावा कुछ स्मार्टफोन्स चार्जिंग के दौरान ज्यादा गर्म होने लगते हैं। अगर आपका फोन भी गर्म होने लगता है, तो आपको ये 10 टिप्स आजमाने चाहिए।
ज्यादा ब्राइटनेस बैटरी को जल्दी खत्म कर देती है, जिससे फोन गरम हो सकता है। घर के अंदर होने पर कम ब्राइटनेस पर स्क्रीन देखें और हमेशा फुल ब्राइटनेस रखने की आदत ना डालें।
कई ऐप्स बैकग्राउंड में चलते रहते हैं और मोबाइल डाटा या अन्य नेटवर्क यूज करते हैं, जिससे फोन गरम हो सकता है। कुछ समय के लिए एयरप्लेन मोड चालू करने से फोन का टेंपरेचर नॉर्मल हो जाएगा।
अगर आप कैमरे का यूज कर रहे हैं या गेम खेल रहे हैं, तो फोन को कुछ मिनटों के लिए बंद कर दें। चार्ज करते समय फोन यूज ना करें क्योंकि इससे दौरान वह ज्यादा गर्म हो सकता है।
ऐसे मोड ज्यादा तापमान और बैटरी खर्च होने की वजह बनता है। गेमिंग के दौरान फोन गरम होने पर गेमिंग मोड को बंद कर दें। हीटिंग को कम करने के लिए गेम में ग्राफिक्स की क्वॉलिटी और फ्रेम रेट को भी कम करें।
फोन को धूप में ज्यादा इस्तेमाल ना करें और ना ही इसे धूप में रखें। सीधी धूप पड़ने से फोन जल्दी गरम होता है।
अगर आपको जरूरत नहीं है, तो इंटरनेट कनेक्शन, हॉटस्पॉट या ब्लूटूथ को बंद रखें। इससे फोन के गरम होने की संभावना कम हो जाती है। बैकग्राउंड ऐप्स को भी बंद कर दें।
फोन हर वक्त कवर में रहता है, तो उसका कवर निकाल दें। चार्ज करते वक्त फोन को हार्ड सर्फेस पर रखें, जैसे कि टेबल पर। इसे सोफा या पलंग जैसी जगहों पर ना रखें।
कुछ लोग सोने से पहले मोबाइल को चार्ज पर लगा देते हैं। लगातार ज्यादा देर तक चार्जिंग से भी फोन गरम हो सकता है।
हमेशा फोन के साथ आने वाले ओरिजिनल चार्जर का ही इस्तेमाल करें। खराब या नकली चार्जर के इस्तेमाल से भी फोन गरम हो सकता है।
अपने इस्तेमाल किए जाने वाले ऐप्स को समय-समय पर अपडेट करते रहें। इससे ना सिर्फ आपके फोन की परफॉर्मेंस बेहतर होगी, बल्कि बैटरी की खपत भी कम होगी।