Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsCandle March Against Terrorism in Pahalgam Muslim Community Stands United

कांके रोड में मुस्लिम समाज के लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर पहलगाम घटना की निंदा की

कांके रोड भीठा बस्ती के मुस्लिम समाज ने पहलगाम में आतंकी घटना के खिलाफ कैंडल मार्च निकाला। अंजुमन के सदर अब्दुल आजाद ने कहा कि निर्दोष लोगों की हत्या गैर इस्लामिक है। उन्होंने भारत सरकार से कड़ी...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 27 April 2025 10:10 PM
share Share
Follow Us on
कांके रोड में मुस्लिम समाज के लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर पहलगाम घटना की निंदा की

कांके, प्रतिनिधि। पहलगाम में आतंकी घटना के विरोध में रविवार को कांके रोड भीठा बस्ती के मुस्लिम समाज के लोगों ने कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च में शामिल भिट्ठा बस्ती अंजुमन के सदर अब्दुल आजाद मुनव्वर आलम रिजवी ने कहा कि धर्म पूछकर निर्दोष लोगों की निर्मम हत्या करना पूरी तरह गैर इस्लामिक है। उन्होंने कहा कि इस घटना को अंजाम देनेवालों तथा उनको प्रश्रय देनेवालों के खिलाफ भारत सरकार कड़ी कार्रवाई करे। देश का प्रत्येक मुसलमान भारत सरकार के साथ खड़ा है। कैंडल मार्च में शामिल सभी लोगों ने पाकिस्तान सरकार द्वारा आतंकवादियों को बढ़ावा देने की निंदा की। मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, बिटानी अख्तर, मोहम्मद असगर अख्तर, मोहम्मद रिजवान, नईम राजा, मोहम्मद फैसल, जिकरुल्लाह सहित दर्जनों की संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें