आरपीएस सवाना के निवासी सोसाइटी में ही कर सकेंगे इलेक्ट्रिक वाहन चार्ज
फरीदाबाद के सेक्टर-88 स्थित आरपीएस सवाना सोसाइटी में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन हुआ। इस स्टेशन को ई-प्लग इन कंपनी ने स्थापित किया है। सोसाइटी में तीन चार्जिंग स्टेशन हैं,...

फरीदाबाद। ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-88 स्थित आरपीएस सवाना के निवासियों को इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग के लिए सोसाइटी के बाहर जाने की आवश्यकता है। आरडब्लयूए के सहयोग से इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन तैयार किया गया है। यह चार्जिंग स्टेशन ई-प्लग इन कंपनी द्वारा स्थापित किया गया है। रविवार को आरडब्ल्यूए और निवासियों ने चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन किया। स्मार्ट सिटी में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या में तेजी से बढ़ रही है और अभी इनके चार्जिंग की कोई विशेष सुविधा नहीं है। आरपीएस सवाना आरडब्ल्यूए ने इसे गंभीरता से लेते हुए कई कंपनियों से संपर्क किया और अपना प्रस्ताव रखा। इस पर ई-प्लग इन संस्था ने सहमति जताई। सोसाइटी में तीन चार्जिंग स्टेशन बनाए गए हैं और इसमें एक बार छह गाड़ियां चार्ज की जा सकेंगे। इसमें एक फास्ट चार्जिंग स्टेशन हैं, जबकि दो स्लो चार्जिंग स्टेशन है। आरडब्ल्यूए प्रधान आकाशदीप पटेल सहित अन्य ने बताया कि सोसायटी ज्यादातर लोग इलेक्ट्रिक वाहनों को प्राथमिकता दे रहे हैं। सोसाइटी में 15 से 17 बड़े इलेक्ट्रिक वाहन हैं, जबकि 20 से 22 स्कूटी, मोटरसाइकिल जैसे वाहन है। सोसाइटी के लोग अंदर ही चार्ज कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि सोसाइटीवासियों को अपने वाहन को चार्ज करने के लिए सुविधा शुल्क का भी भुगतान करना होगा। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण के तय यूनिटी रेट से दो रुपये अतिरिक्त देना होगा। फास्ट चार्जिंग स्टेशन में तीन से चार घंटे में वाहन चार्ज होगा। वहीं स्लो चार्जिंग स्टेशन सात से आठ घंटे चार्जिंग में समय लगता है। लोग स्लो चार्जिंग को प्राथमिकता देते हैं। यहां पर सीसीटीवी कैमरा सहित अन्य सुविधाएंभी उपलब्ध कराई जाएंगी। यह सुविधा सिर्फ आरपीएस सवाना सोसाइटी के निवासियों के लिए है।
इलेक्ट्रिक वाहनों को मिलेगा प्रोत्साहन
स्मार्ट सिटी में अभी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सबसे बड़ी चुनौती चार्जिंग स्टेशन का नहीं होना है। इसके चलते लोग अभी इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदने से कतराते हैं और डीजल या पेट्रोल से चलने वालों को प्राथमिकता देते हैं। आरपीएस सवाना की इस पहल से अन्य सोसाइटी भी प्रोत्साहित होंगी और अपने यहां इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन बनवाएंगी। इससे इलेक्ट्रिक वाहनों की प्रोत्साहित भी होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।