वार्षिकोत्सव में बच्चों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
Moradabad News - मुरादाबाद में इंटरनेशनल खत्री महासभा ने आईएमए भवन में वार्षिकोत्सव मनाया। बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं और उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया। सरदार गुरविंदर सिंह ने महासभा द्वारा...

मुरादाबाद। इंटरनेशनल खत्री महासभा ग्रुप ने रविवार को आईएमए भवन में धूमधाम के साथ वार्षिकोत्सव मनाया। जिसमें बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। बॉलीवुड गीतों पर बच्चों ने एक के बाद एक प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले पार्थ खन्ना, मोनिका टंडन, सोनिया खन्ना और यश खन्ना को सम्मानित किया गया। सरदार गुरविंदर सिंह ने संबोधित करते हुए कहा, महासभा द्वारा समाज के हित में कार्य किए जा रहे हैं। इस दौरान जयश्री खन्ना, राजेश खन्ना, दर्शना खन्ना, नीलू खन्ना, आशु बगई, अनामिका सरीन, सुधा खन्ना, प्रिया टंडन, आरती कूपर, छवि आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।