सुक्कन सदा मौत मामले में गैर इरादतन हत्या का केस
उजियारपुर के अकहा बिशनपुर गांव में सुक्कन सदा की मौत के मामले में पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। शव मिलने पर जीभ बाहर और गले पर फंदे के निशान पाए गए। पत्नी ने आरोप लगाया कि गांव के एक...

उजियारपुर। उजियारपुर थाना के अकहा बिशनपुर गांव के सुक्कन सदा की मौत मामला में हर दिन एक नया खुलासा हो रहा है। इस बीच पुलिस ने मामले में गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस सूत्र की माने तो सुक्कन का शव शनिवार को जब गढ्ढा से निकाला गया था तो उसका जीभ मुंह से बाहर निकला हुआ था। इतना ही नही गला में फंदा का निशान भी दिख रहा था। इससे प्रथम द्रष्टया उसकी मौत फांसी लगाने से होना प्रतीत हो रहा है। इधर उजियारपुर एसएचओ संजय कुमार सिंह ने बताया कि छानबीन के प्रथम स्तर में मिली जानकारी के अनुसार तारी दूकान में आपस में लप्पर थपर होने की बात सामने आ रही है। हालांकि उन्होंने मौत की असली बजह का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होना बताया। वहीं दूसरी ओर सुक्कन सदा की पत्नी ममता देवी ने शनिवार को पुलिस को आवेदन देकर गांव के ही एक व्यक्ति पर मजदूरी मांगने के चलते पिटाई कर हत्या कर देने की आरोप लगा चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।