क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक आईपीओ 7 जनवरी से 9 जनवरी तक खुला रहेगा। कंपनी का आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश इश्यू पर आधारित है। कंपनी 1 करोड़ फ्रेश शेयर जारी करेगी। इस आईपीओ का साइज 290 करोड़ रुपये का है।
क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक आईपीओ का प्राइस बैंड 275 रुपये से 290 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने 50 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 14,500 रुपये का दांव लगाना होगा।
इनवेस्टर्स गेन की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी का आईपीओ आज 210 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहे हैं। अगर यही हाल रहा तो कंपनी की लिस्टिंग 72 प्रतिशत के प्रीमियम पर हो सकती है।
एंकर निवेशकों के लिए क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक का आईपीओ 6 जनवरी को ओपन हुआ था। कंपनी ने एंकर निवेशकों से 130.50 करोड़ रुपये जुटाए थे। बता दें, एंकर निवेशकों को जारी किए गए 50 प्रतिशत शेयरों का लॉक इन पीरियड महज 30 दिन का ही है।
कंपनी के आईपीओ का कम से कम 75 प्रतिशत हिस्सा क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रहेगा। वहीं, रिटेल निवेशकों को अधिकतम 10 प्रतिशत हिस्सा ही आईपीओ को मिलेगा। एनआईआई के लिए भी अधिकतम 15 प्रतिशत हिस्सा ही आरक्षित रहेगा।