Hindi Newsफोटोरेलवे कवच सिस्टम पर काम करने वाली कंपनी का IPO आज से ओपन, अभी दिखा रहा 210 रुपये का फायदा

रेलवे कवच सिस्टम पर काम करने वाली कंपनी का IPO आज से ओपन, अभी दिखा रहा 210 रुपये का फायदा

  • Quadrant Future Tek IPO :रेलवे में कवच प्रोजेक्ट (एडवांस सिग्नलिंग) पर काम करना वाली कंपनी क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक का आईपीओ आज से खुल रहा है। बता दें, कंपनी ग्रे मार्केट में 200 रुपये के प्रीमियम से अधिक की बढ़त के साथ ट्रेड कर रही है।

Tarun Pratap SinghTue, 7 Jan 2025 09:27 AM
1/5

7 से 9 जनवरी तक खुला रहेगा आईपीओ

क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक आईपीओ 7 जनवरी से 9 जनवरी तक खुला रहेगा। कंपनी का आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश इश्यू पर आधारित है। कंपनी 1 करोड़ फ्रेश शेयर जारी करेगी। इस आईपीओ का साइज 290 करोड़ रुपये का है।

2/5

क्या है प्राइस बैंड? (Quadrant Future Tek IPO Price Band)

क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक आईपीओ का प्राइस बैंड 275 रुपये से 290 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने 50 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 14,500 रुपये का दांव लगाना होगा।

3/5

क्या है आज का जीएमपी? (Quadrant Future Tek IPO GMP)

इनवेस्टर्स गेन की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी का आईपीओ आज 210 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहे हैं। अगर यही हाल रहा तो कंपनी की लिस्टिंग 72 प्रतिशत के प्रीमियम पर हो सकती है।

4/5

एंकर निवेशकों से कंपनी जुटाए 130 करोड़ रुपये

एंकर निवेशकों के लिए क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक का आईपीओ 6 जनवरी को ओपन हुआ था। कंपनी ने एंकर निवेशकों से 130.50 करोड़ रुपये जुटाए थे। बता दें, एंकर निवेशकों को जारी किए गए 50 प्रतिशत शेयरों का लॉक इन पीरियड महज 30 दिन का ही है।

5/5

किसके लिए कितना हिस्सा आरक्षित?

कंपनी के आईपीओ का कम से कम 75 प्रतिशत हिस्सा क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रहेगा। वहीं, रिटेल निवेशकों को अधिकतम 10 प्रतिशत हिस्सा ही आईपीओ को मिलेगा। एनआईआई के लिए भी अधिकतम 15 प्रतिशत हिस्सा ही आरक्षित रहेगा।