Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsShivratri Celebrations at Mahakaleshwar Temple Haldi and Raat Jagga Events

शिव विवाह के उपलक्ष्य में हल्दी व रतजगे का आयोजन

Sambhal News - रामबाग रोड स्थित अक्रूरजीपुरम के श्री महाकालेश्वर मंदिर में शिवरात्रि के उपलक्ष्य में हल्दी व रतजगे का कार्यक्रम आयोजित किया गया। सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में कला और मेहंदी प्रतियोगिता...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलMon, 24 Feb 2025 02:41 AM
share Share
Follow Us on
शिव विवाह के उपलक्ष्य में हल्दी व रतजगे का आयोजन

रामबाग रोड स्थित अक्रूरजीपुरम के श्री महाकालेश्वर मंदिर में शिवरात्रि के उपलक्ष्य में हल्दी व रतजगे का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मंदिर में महा शिवरात्रि के उपलक्ष्य में शिव विवाह का आयोजन किया गया। रविवार को हल्दी व रतजगे के कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सिमरन गुप्ता ने हल्दी के भजन सुनाए। सोमवार को तीन बजे से कला प्रतियोगिता हुआ शाम 4:30 बजे से मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें शिव-पार्वती चित्रकला का चित्रण किया जाएगा। 25 फरवरी को रात आठ बजे से डांस वन नृत्य प्रतियोगिता का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में अर्चना शर्मा, रेनू शर्मा, नीता शर्मा, आरती, हिमांशी गुप्ता, सिमरन गुप्ता, अनीता अग्रवाल, शीला गुप्ता, डॉ़ रंजना गुप्ता, कविता सक्सेना, पारुल अग्रवाल, विमला देवी, वीना गोयल, मधु अग्रवाल, मोनिका वासनिक, अलका गुप्ता, करुणा, छवि अग्रवाल आदि महिलाओं ने भाग लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें